About Us

Sponsor

स्कूलों को संवारने भामाशाह आगे आएं- देवनानी

मावली। भामाशाह शिक्षा के क्षेत्र में दानवीर बनें ताकि स्कूल चमकते रहें। कई स्कूलों को भामाशाह की जरूरत है, शिक्षा का दान महादान कहलाता है। यह बात शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने यहां राजकीय उच्च माध्यामिक विद्यालय के जलमंदिर व स्टेज के उद्घाटन समारोह में कहे।
उन्होंने कहा कि 50 करोड़ से ज्यादा एक साल में सरकारी स्कूलों में भामाशाहों द्वारा दान किया गया है। 15 लाख से ज्यादा वालों को जयपुर में सम्मानित करते हैं।
उन्होंने कहा कि हमने अकबर महान का पाठ हटाया, दो से ज्यादा वीरांगनाओंं व समाजों के महापुरूषो को पाठ्यक्रम में जोड़ा। इससे बच्चों को प्रेरणा मिलती है। देश के लिए पढ़ें, कमाएं, जीएं, जीवन देने का शिक्षण कराएं शिक्षक बच्चों को समय दें ताकि भविष्य उज्जवल बन सके। राजस्थान ही देश का एकमात्र प्रदेश है जहां सरकारी स्कूलों में नामांकन बढा है। अगले साल 50 हजार नए अध्यापकों का पदस्थापन होगा। अभी 24 प्रतिशत पद खाली हैं, अगले साल 11 प्रतिशत पर ले आएंगे। अब केवल पास होने से काम नही चलेगा, प्रतिशत भी चाहिए। बच्चे मेहनत करें, हमने मेरिट मिशन चलाया है। कम्प्युटर युग हैं, कम्प्युटर से पढ़ाएंगे। विधायक दलीचंद डांगी ने कहा कि क्षेत्र में 91 नए स्कूल खोले हैं, 76 प्रतिशत स्कूलों में प्रधानाचार्य व शिक्षको के पद भर दिए हैं, मॉडल स्कूल का भवन जल्द पूरा हो जाएगा।
प्रधानाचार्य उदयलाल पालीवाल ने स्कूल में शिक्षकों की गतिविधियों के बारे में बताया तथा नामांकन में खेरवाड़ा के बाद मावली का स्थान होने की बात बताई। सरपंच गेंदी देवी भील ,उपखंड अधिकारी जितेन्द्र ओझा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे। कार्यक्रम में भामाशाहों का सम्मान किया गया।
राजस्थान विद्यार्थी मित्र संघ, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद,अटल सेवा केन्द्रों पर लगे चोकीदार,सुरक्षा गार्ड, राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील, युवा मंच मावली, स्पोटर्स क्लब मावली की ओर से विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन दिए।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Important News

Popular Posts