मालपुरा| ब्लॉकप्राथमिक शिक्षा अधिकारी राजस्थान प्राथमिक माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधि मंडल के बीच बुधवार को हुई सौहार्दपूर्ण वार्ता में शिक्षकों ने जहां अपनी समस्याएं गिनाई। वहीं बीईओ राधेश्याम जाट ने शिक्षकों को आश्वस्त किया कि शिक्षकों से जुड़ी तमाम समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाएगा।
शिक्षक संघ अध्यक्ष मंत्री के नेतृत्व में बीईओ के साथ की गई वार्ता में शिक्षकों ने कहा कि शिक्षकों की बकाया पीएल का सर्विस बुकों में इंद्राज किया जाए एसीपी बकाया प्रकरणों का निस्तार हो एवं सर्विस बुकों की प्रतिलिपियां शिक्षकों दी जाए। वार्ता के दौरान शिक्षकों ने समय पर वेतन भुगतान करने सभी प्रकार की कटौतियां समय पर करके ऑन लाइन करने की आवश्यकता जताई। शिक्षकों का कहना था कि शिक्षकों का एरियर बकाया चल रहा है उसका भुगतान करने की व्यवस्था की जाए यात्रा चिकित्सा बिलों की रािश दिलाई जाए। शिक्षकों ने बताया कि निजी ऋण समय पर उपलब्ध कराया जाए तथा स्कूलों में बीसलपुर पेयजल योजना का लाभ दिलाया जाए। ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने शिक्षकों की मांगों पर गंभीरता से चर्चा कर शीघ्र समाधन करने का भरोसा दिलाया है। वार्ता दौरान प्राथमिक माध्यमिक शिक्षक संघ के सभी पदाधिकारी सदस्य मौज्ूद रहे
तेजबरसात से बड़े तालाब की चादर चली
नगरफोर्ट| कस्बेसहित क्षेत्र में बुधवार को हुई 2 घंटे की बरसात से कस्बे के बड़े तालाब की चादर चल गई। तेज बरसात से किसानों के चहरे खिल उठे। किशन लाल माली, सोहन लाल, नकुल साहु, प्रमोद सैनी, महेंद्र सैनी आदि किसानों ने बताया कि बारिश से किसानों को लाखों रुपए का फायदा हुआ है। अब खेतों को पलाव देने की जरुरत नहीं पड़ेगी।
नासिरदा|नासिरदाउपतहसील क्षेत्र में बुधवार दोपहर को हुई मावठ की बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे। मावठ से रबी बुवाई में होने वाले खर्च की बचत भी हो गई। सरसों और चना की बिजाई के लिए तैयार खेतों में अब सिंचाई करने की जरूरत नहीं होगी।
पीपलू|कस्बेसहित क्षेत्र के कई गांवों में बुधवार को हुई बारिश से खेतों में कटी हुई खरीफ की फसलों को नुकसान हुआ है तो रबी की बुवाई में इसका लाभ मिलेगा। इधर पीपलू से कठमाणा, सोहेला से बोरखंडीकलां, गहलोद से जवाली-नानेर, झिराना से नानेर मार्ग पर डामर सडक़ क्षतिग्रस्त होने से हो रखे गढ्डों में पानी जमा हो गया।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC
शिक्षक संघ अध्यक्ष मंत्री के नेतृत्व में बीईओ के साथ की गई वार्ता में शिक्षकों ने कहा कि शिक्षकों की बकाया पीएल का सर्विस बुकों में इंद्राज किया जाए एसीपी बकाया प्रकरणों का निस्तार हो एवं सर्विस बुकों की प्रतिलिपियां शिक्षकों दी जाए। वार्ता के दौरान शिक्षकों ने समय पर वेतन भुगतान करने सभी प्रकार की कटौतियां समय पर करके ऑन लाइन करने की आवश्यकता जताई। शिक्षकों का कहना था कि शिक्षकों का एरियर बकाया चल रहा है उसका भुगतान करने की व्यवस्था की जाए यात्रा चिकित्सा बिलों की रािश दिलाई जाए। शिक्षकों ने बताया कि निजी ऋण समय पर उपलब्ध कराया जाए तथा स्कूलों में बीसलपुर पेयजल योजना का लाभ दिलाया जाए। ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने शिक्षकों की मांगों पर गंभीरता से चर्चा कर शीघ्र समाधन करने का भरोसा दिलाया है। वार्ता दौरान प्राथमिक माध्यमिक शिक्षक संघ के सभी पदाधिकारी सदस्य मौज्ूद रहे
तेजबरसात से बड़े तालाब की चादर चली
नगरफोर्ट| कस्बेसहित क्षेत्र में बुधवार को हुई 2 घंटे की बरसात से कस्बे के बड़े तालाब की चादर चल गई। तेज बरसात से किसानों के चहरे खिल उठे। किशन लाल माली, सोहन लाल, नकुल साहु, प्रमोद सैनी, महेंद्र सैनी आदि किसानों ने बताया कि बारिश से किसानों को लाखों रुपए का फायदा हुआ है। अब खेतों को पलाव देने की जरुरत नहीं पड़ेगी।
नासिरदा|नासिरदाउपतहसील क्षेत्र में बुधवार दोपहर को हुई मावठ की बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे। मावठ से रबी बुवाई में होने वाले खर्च की बचत भी हो गई। सरसों और चना की बिजाई के लिए तैयार खेतों में अब सिंचाई करने की जरूरत नहीं होगी।
पीपलू|कस्बेसहित क्षेत्र के कई गांवों में बुधवार को हुई बारिश से खेतों में कटी हुई खरीफ की फसलों को नुकसान हुआ है तो रबी की बुवाई में इसका लाभ मिलेगा। इधर पीपलू से कठमाणा, सोहेला से बोरखंडीकलां, गहलोद से जवाली-नानेर, झिराना से नानेर मार्ग पर डामर सडक़ क्षतिग्रस्त होने से हो रखे गढ्डों में पानी जमा हो गया।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC