Advertisement

रेसला की महारैली में दिखाई ताकत, पहुंचे बीस हजार शिक्षक, सरकार को थमाया मांगपत्र

जयपुर. प्रदेश के व्याख्याताओं के संगठन रेसला व व्याख्याताओं से पदोन्नत हुए प्रधानाचार्यों के संगठन रेसा पी के तत्वावधान में बुधवार को जयपुर में अपने सात सूत्रीय मांग पत्र को लेकर विशाल महारैली का आयोजन किया गया.
बांसवाड़ा जिले से महारैली में भाग लेने पहुंचे रेसापी के अध्यक्ष विमल चौबीसा एवं रेसला जिलाध्यक्ष विजय कृष्ण वैष्णव ने बताया कि प्रदेश के बीस हजार से अधिक व्याख्याताओं व प्रधानाचार्यों ने महारैली में भाग लेकर अपने मांगपत्र के समर्थन में सशक्त उपस्थिति दर्ज कराई. दोनों संगठनों के प्रदेश नेता मोहन सिहाग व प्रमोद मिश्रा सहित वरिष्ठ नेताओ ने महारैली को सम्बोधित किया.
संगठन मूल रूप से पदोन्नति के मामले में संख्या के अनुसार अनुपात करवाने की मांग पर अड़ा हुआ है. व्याख्याता से प्रधानाचार्य एवं माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक से प्रधानाचार्य के पद पर पदोन्नति में फिलहाल 67:33 का रेशो बना हुआ है जबकि संगठन इसे 92:8 करवाने की मंाग कर रहा है. प्रदेश में व्याख्याताओं की तादाद व मावि प्रधानाध्यापक की संख्या के मद्देनजर संगठन यह मांग कर रहा है. इसके अलावा केन्द्र के अनुरूप सातवां वेतन आयोग, वेतन विसंगतियों का निराकरण और अन्य कई मांगो के लिये संगठन आन्दोलन की राह पर है. गत २३ सितम्बर से जयपुर में धरने का कार्यक्रम चल रहा है.

रेसला के बांसवाड़ा जिला महामंत्री संजय भावसार एवं संगठन मंत्री लोकेन्द्रसिंह ने बताया कि आयोजन को लेकर पिछले लम्बे समय से तैयारियां की जा रही थीं और जयपुर की महारैली में व्याख्याताओं व प्रधानाचार्यों की उपस्थिति से कार्यक्रम सफल हुआ है. जिले से चार बसों व कई निजी वाहनों से व्याख्याता व प्रधानाचार्य मंगलवार को जयपुर के लिए रवाना हुए थे. बुधवार को व्याख्याताओं के जयपुर रैली में पहुंचने के कारण प्रदेश के कई उच्च माध्यमिक विद्यालयों में सन्नाटा पसरा रहा और विद्यालयों में प्रार्थना सभा के बाद अघोषित छुट्टी हो गई!

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts