बांसवाड़ा जिले
में करीब 1200 शिक्षकों का जुलाई माह का वेतन अटक गया है। इस माह की 10
तारीख तक भी शिक्षकों का मासिक भुगतान नहीं होने के कारण शिक्षकों में काफी
रोष है।
इस
मामले में राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय ने 15 अगस्त तक भुगतान नहीं होने
पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है। संघ के जिलाध्यक्ष गोपेश उपाध्याय ने
बताया कि जिले में माध्यमिक विद्यालयों में एकीकरण से मर्ज और पुल बजट के
नॉन प्लान मद में करीब 1200 शिक्षक कार्यरत हंै।










