Important Posts
Advertisement
शिक्षक संघ सियाराम ने भी किया आंदोलन का एेलान : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग
शिक्षक संघ सियाराम ने भी किया आंदोलन का एेलान
शिक्षा संकुल पर शिक्षकों के साथ , अभिभावक भी धरने पर बैठे
शिक्षा संकुल पर शिक्षकों के साथ , अभिभावक भी धरने पर बैठे
जयपुर | स्कूलोंमें समय बढ़ोतरी के विरोध में चल रहे शिक्षक संगठनों के आंदोलन के समर्थन में अब अभिभावक भी उतर आए हैं। सोमवार को शिक्षा संकुल में शिक्षकों के धरने में बड़ी संख्या में महिला अभिभावक शामिल हुई। उन्होंने बारिश में भीगते हुए धरना दिया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस दिन धरने को दूसरा दिन था और जयपुर जिले के शिक्षक धरने पर बैठे थे। राजस्थान शिक्षा एवं शिक्षक बचाओ संयुक्त मोर्चा की
कई स्कूल में नहीं हैं टीचर, यहां सिर्फ 103 छात्रों को पढ़ाते हैं 18 शिक्षक : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग
कई स्कूल में नहीं हैं टीचर, यहां सिर्फ 103 छात्रों को पढ़ाते हैं 18 शिक्षक
नीमकाथाना. क्षेत्र के पुरानाबास राजकीय माध्यमिक विद्यालय के 103 छात्रों को 18 शिक्षक पढ़ा रहे हैं। बीते वर्ष चार स्कूलों का समानीकरण पुरानाबास के स्कूल में हुआ। इसके बाद यहां शिक्षक अधिक हो गए। मामले से शिक्षा विभाग के अधिकारियों को भी अवगत कराया गया, मगर राजनीतिक पहुंच के चलते शिक्षकों को दूसरी जगह नहीं लगाया गया। अकेले नीमकाथाना में भी ऐसे कई स्कूल हैं, जहां शिक्षकों का टोटा है। दो दिन पहले ही डीईओ देवलता चांदवानी ने क्षेत्र के आधा दर्जन स्कूलों का निरीक्षण किया। उस दौरान स्कूलों में ज्यादा शिक्षक मिलने पर उन्हें इधर-उधर लगाया था।
विद्यालय सहायक भर्ती प्रक्रिया को चुनौती योग्य बिंदु : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग
राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर में विद्यालय सहायक भर्ती को मैंने अपने कई साथियों के साथ मिलकर चुनौती दी है।
भर्ती प्रक्रिया को चुनौती योग्य बिंदु÷
1.एक 18 वर्ष का अभ्यर्थी 12 वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण कर लेता है जो की विद्यालय सहायक भर्ती की विज्ञप्ति के अनुसार न्यूनतम योग्यता व आयु है तो फिर वह अभ्यर्थी विज्ञप्ति में वर्णित 1 वर्ष का न्यूनतम अनुभव कहाँ से लाएगा??
2.सीबीएसई विद्यार्थियों को ज्यादा और आरबीएसई विद्यार्थियों को कम अंक मिलते है हमेशा।पहले सत्रांक प्रत्येक विषय के लिए 10 जाते थे और अब 20 भेजे जाते है।जिसे नए और पुराने विद्यार्थियों में अंकों का बड़े पैमाने पर अंतर है।।
3. बी.एड और बी.एस.टी.सी.अभ्यर्थियों को विद्यालय का अनुभव प्राप्त है न कि 12 वीं पास तो फिर योग्यता 12 वीं पास क्यों रखी गयी है।।
भर्ती प्रक्रिया को चुनौती योग्य बिंदु÷
1.एक 18 वर्ष का अभ्यर्थी 12 वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण कर लेता है जो की विद्यालय सहायक भर्ती की विज्ञप्ति के अनुसार न्यूनतम योग्यता व आयु है तो फिर वह अभ्यर्थी विज्ञप्ति में वर्णित 1 वर्ष का न्यूनतम अनुभव कहाँ से लाएगा??
2.सीबीएसई विद्यार्थियों को ज्यादा और आरबीएसई विद्यार्थियों को कम अंक मिलते है हमेशा।पहले सत्रांक प्रत्येक विषय के लिए 10 जाते थे और अब 20 भेजे जाते है।जिसे नए और पुराने विद्यार्थियों में अंकों का बड़े पैमाने पर अंतर है।।
3. बी.एड और बी.एस.टी.सी.अभ्यर्थियों को विद्यालय का अनुभव प्राप्त है न कि 12 वीं पास तो फिर योग्यता 12 वीं पास क्यों रखी गयी है।।
प्रारम्भिक शिक्षा के स्कूलों में दूर होगी शिक्षकों की कमी : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग
बीकानेर . माध्यमिक शिक्षा के बाद
अब प्रारम्भिक शिक्षा की स्कूलों में भी शिक्षकों की कमी को दूर करने के
लिए एकबारगी शिक्षण व्यवस्था की जाएगी। इसे लेकर उप शासन सचिव, प्रारम्भिक
बीआर चौधरी ने प्रारम्भिक शिक्षा निदेशक को निर्देश जारी कर दिए हैं।
यह शिक्षण व्यवस्था प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्तर की सभी स्कूलों में की जाएगी। विभाग ने स्कूलों में शिक्षा अधिकार कानून आरटीई के अनुसार शिक्षकों की व्यवस्था करने के लिए कहा है।
यह शिक्षण व्यवस्था प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्तर की सभी स्कूलों में की जाएगी। विभाग ने स्कूलों में शिक्षा अधिकार कानून आरटीई के अनुसार शिक्षकों की व्यवस्था करने के लिए कहा है।
1200 शिक्षकों का वेतन अटका : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग
बांसवाड़ा जिले
में करीब 1200 शिक्षकों का जुलाई माह का वेतन अटक गया है। इस माह की 10
तारीख तक भी शिक्षकों का मासिक भुगतान नहीं होने के कारण शिक्षकों में काफी
रोष है।
इस
मामले में राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय ने 15 अगस्त तक भुगतान नहीं होने
पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है। संघ के जिलाध्यक्ष गोपेश उपाध्याय ने
बताया कि जिले में माध्यमिक विद्यालयों में एकीकरण से मर्ज और पुल बजट के
नॉन प्लान मद में करीब 1200 शिक्षक कार्यरत हंै।
High court के फैसले का असर : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग
सरकार एक्टिव मोड़ में प्रोबेशन ट्रेनी को पूरा वेतन के मामले मेँ...
High court के फैसले का असर।।।
High court के फैसले का असर।।।
Subscribe to:
Comments (Atom)
UPTET news
Photography
Popular Posts
- अब तय कैलेण्डर के अनुसार होंगी विभिन्न विषयों के शिक्षकों, संस्था प्रधानों व कार्मिकों की पदोन्नतियां
- 10 वी का अस्थायी मैरिट सूची इसी सप्ताह संभव
- वर्ष 1998 के चयनित शिक्षकों को लेकर सरकार ने 7 दिन में मांगी रिपोर्ट
- शिक्षकों की काउंसलिंग में गड़बड़ी, ब्लॉक बदले
- भजनलाल जल्द दे सकते हैं शिक्षक भर्ती की खुशखबरी! शिक्षा विभाग में सवा लाख से ज्यादा पद खाली, पढ़ें सरकार कितनों को देगी सरकारी नौकरी
- भाजपा कार्यालय के बाहर कपड़े उतार कर लेट गए विद्यार्थी मित्र, डरते डरते निकले दो मंत्री
- राजस्थान: शिक्षक भर्ती परीक्षा की 100 से अधिक चुनौती याचिकाएं खारिज, जल्द होंगी नियुक्तियां
- शिक्षा विभाग कार्यालयों के नम्बर
- सर सलामत तो पगड़ी पचास...सब बोले, डॉक्टर-इंजीनियर बनना ही अंतिम विकल्प नहीं
- नागौर में गुरु ने शिष्यों ने मांगी अनोखी गुरु दक्षिणा













