आठवीं कक्षा के नियमो में संशोधन
जयपुर । आठवीं कक्षा तक फेल नहीं करने की व्यवस्था बदलें शिक्षा अधिकार कानून
(आरटीई) के पहली कक्षा से आठवीं तक छात्र को फेल नहीं करने के नियम में
संशोधन होना चाहिए। तभी जाकर स्कूल शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के साथ ही
छात्रों की नींव मजबूत हो सकती है। बैठक में प्रदेश के 17 जिलों के
शिक्षा अधिकारी, शिक्षाविद,उच्च शिक्षा के विशेषज्ञ, बीईईओ, डाइट
प्राचार्य,एनसीईआरटी के प्रतिनिधि समेत अन्य विशेषज्ञों ने देश की शिक्षा
नीति के निर्धारण में इन बातों को शामिल करने के सुझाव दिए।