Advertisement

सरकारी स्कूलों में एसआईक्यूई सामग्री वितरण शुरू : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

सरकारी स्कूलों में एसआईक्यूई सामग्री वितरण शुरू
धौलपुर| जिलेके 241 राजकीय माध्यमिक उमा विद्यालयों के लिए एसआईक्यू परियोजना के तहत सीसीई सामग्री वितरण शुरू कर दिया गया है। डीईओ माध्यमिक मुकेश कुमार शर्मा ने बताया कि जिले के 241 विद्यालयों में आरएमएसए के तहत सीसीई सामग्री का वितरण शुरू हो गया है।

सेटअप परिवर्तन ने फिर उड़ाई नींद : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

सूत्रों का कहना है कि सेटअप परिवर्तन तो हो चुका है, लेकिन आगामी गाइडलाइन जारी नहीं की गई है कि काम क्या करना है। अभी तक सिर्फ यह आदेश हैं कि 20 को शासन सचिव की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में डीईओ द्वारा इस संबंध में की गई कार्रवाई की समीक्षा होना प्रस्तावित है।
खामियों भरी सूची, संशोधन जारी
सूचीजारी होने के बाद इसमें मिली खामियों के कारण इसका दुरुस्तीकरण का काम भी शुरू हो गया है। माध्यमिक शिक्षा विभाग का कहना है कि कुछ प्रकरणों में योग्यता सहित अन्य बिंदुओं को लेकर असमंजस था, इसलिए इन्हें ठीक कराया जा रहा है।

पांच विषयों के 2800 सैकंड ग्रेड बने व्याख्याता : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

एज्युकेशन रिपोर्टर | बीकानेर माध्यमिकशिक्षा विभाग में पांच विषयों के सैकंड ग्रेड शिक्षकों को पदोन्नत कर व्याख्याता बनाया गया है। इस संबंध में आरपीएससी सदस्य डॉ. के.आर.बगड़िया की अध्यक्षता में शुक्रवार को अजमेर में विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान वर्ष 2015-16 की डीपीसी के तहत हिंदी, अंग्रेजी, गृह विज्ञान, भौतिक विज्ञान और जीव विज्ञान विषय के लगभग 2800 सैकंड ग्रेड शिक्षकों को पदोन्नत कर व्याख्याता बनाया गया है।

शिक्षकों की समस्याओं को लेकर संघ की डीईओ से वार्ता : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

उपनिदेशकमाध्यमिक शिक्षा पाली के निर्देशानुसार राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के पदाधिकारियों ने जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक से वार्ता की जिसमें शिक्षा अधिकारी हाल ही में हुए स्थानांतरणों की परिवेदनाओं को लेकर सकारात्मक टिप्पणी के साथ समाधान करने का आश्वासन दिया।

शिक्षक संघ बैठक आयोजित : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

केशवरायपाटन. शिक्षकसंघ (राष्ट्रीय) उपशाखा कापरेन, लाखेरी, इंद्रगढ़ केशवरायपाटन की गुरुवार को हुई संयुक्त बैठक में बीईओ द्वारा अंसवैधानिक वेतन केंद्रों को बंद करने के निर्णय की प्रंशसा की।
इसे शिक्षकों के हित में बताया है। बैठक में लाखेरी अध्यक्ष ओमप्रकाश पारेता, कापरेन अध्यक्ष रामराज मीणा, इंद्रगढ़ अध्यक्ष हेमराज पांचाल केशवरायपाटन उपशाखा अध्यक्ष रामनारायण बैरवा सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे।

नाथद्वारा: शिक्षक संघ का प्रदर्शन 22 को : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

राजस्थान शिक्षक संघ (शेखावत) संयुक्त मोर्चा के प्रदेश व्यापी आह्वान पर 22 जुलाई को शिक्षक बचाओ धरना प्रदर्शन करेगा। जिला महामंत्री नरेश सनाढ्य ने बताया कि राज्य सरकार शिक्षामंत्री द्वारा विद्यालय का समय बढ़ाने, समानीकरण के नाम पर पद समाप्त करने, बिना नीति नियमों के स्थानांतरण करने, परिवीक्षा काल पूरा कर चुके शिक्षकों को स्थाई करने,

जिला मुख्यालय पर शिक्षक संघ 20 जुलाई को देंगे धरना : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

सांचौर। राजस्थान के अधिकतर शिक्षक संगठनों में शिक्षक समस्याओं व शिक्षा को बचाओं के लिए राजस्थान शिक्षा व शिक्षक बचाओं संयुक्त मोर्चा का गठन पूरे प्रदेश में किया गया है जिसमें राजस्थान के कुल 31 शिक्षक संगठन एक होकर राबय सरकार की गलत नीतियों, विद्यालय समय वृद्धि हेतू ब्लॉक, जिला एवं प्रदेश स्तर पर धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन मुख्यमंत्री को भेजा जायेगा।

हजारों शिक्षक उतरे सडकों पर,सरकार से आर -पार लडाई का ऐलान : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

बाडमेर 17 जुलाई 2015, राजस्थान सरकार की शिक्षा एवं शिक्षक विरोधी नीतियों के खिलाफ एक जुट हुऐ शिक्षकों ने राजस्थान शिक्षा एवं शिक्षक बचाओ संयुक्त मोर्चा के बेनर तले सडक पर उतर कर शुक्रवार से आन्दोलन का शखनाद किया और एकजुटता के साथ वसुन्धरा सरकार से आर-पार की लडाई का ऐलान किया । संयुक्त मोर्चा प्रवक्ता नूतनपुरी गोस्वामी ने बताया कि बाडमेर सहित बायतु बालोतरा, चौहटन, धोरीमन्ना, शिव, सिवाना, सिणधरी पंचायत समिति  मुखयालयों पर हजारों की तादात में

59 शिक्षकों के फिर किए तबादले स्कूलों में गड़बड़ाया पढ़ाने का गणित : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

बांसवाड़ा। शिक्षाविभाग में द्वितीय श्रेणी शिक्षकों के लिए तबादलाें का दौर अभी थमा नहीं है। अब तक 6 सूचियां जारी होने के बाद भी 7वीं सूची फिर जारी हुई है। जिसमें शिक्षा उपनिदेशक ने 59 शिक्षकों के तबादले किए हैं। जिसमें कई शिक्षक ऐसे हैं, जिन्हें संशोधन करते हुए दूसरी स्कूल में नियुक्त किया है। पिछली 23 जून से लेकर अब तक किए गए सैकड़ों शिक्षकों के तबादलों के बाद स्कूलों में पढ़ाने की गणित एक तरह से गड़बड़ा गई है।

शिक्षकों ने डीईओ को गिनाई खामियां, सुधार की मांग : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

श्रीगंगानगर. राजस्थानशिक्षक संघ (शेखावत) का प्रतिनिधि मंडल मंगलवार को जिला शिक्षा अधिकारी से मिला। डीईओ से मिलकर उन्होंने बताया कि स्टाफिंग पैटर्न पर जिले भर के स्कूलों के लिए जो लिस्ट तैयार की गई है, उसमें तमाम खामियां हैं। उनका कहना था कि जिस सीनियर सेकेंड्री स्कूल में कला संकाय है, उसमें सामाजिक विज्ञान के सेकेंड ग्रेड के दो शिक्षक लगाए जाने चाहिए थे, जबकि तबादले की सूची तैयार करते समय अधिकारियों ने जिले में सामाजिक विज्ञान के शिक्षकों के पद ही समाप्त कर दिए। आरोप है कि यह नियमों की अनदेखी है।

स्टाफिंग पैटर्न के विरोध में शिक्षक संघ का प्रदर्शन : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

पाली। राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के तत्वावधान में सोमवार को पाली, सिरोही जालोर के शिक्षकों ने सरकारी विद्यालयों में स्टाफिंग पैटर्न के नाम पर गलत तरीके से किए गए स्थानांतरण आदेशों मे संशोधन करने विद्यालयों का समय परिवर्तन करने के विरोध में कलेक्ट्रेट पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।
साथ ही इस दौरान कलेक्टर को मुख्यमंत्री शिक्षामंत्री के नाम ज्ञापन दिया। प्रदेश उपाध्यक्ष शिवदत्त आर्य के नेतृत्व में सैकड़ों शिक्षकों ने शिक्षा अधिकारी माध्यमिक उपनिदेशक माध्यमिक के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अपना विरोध व्यक्त किया।
प्रदेश उपाध्यक्ष आर्य ने धरना स्थल पर शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा विभाग में जानबूझकर शिक्षकों के पद तोड़कर शिक्षकों को अधिशेष कर मनमानी करते हुए शिक्षाधिकारियों ने नियम विरुद्ध भेदभावपूर्ण तरीके से स्थानांतरण के प्रस्ताव तैयार कर राज्य सरकार को भिजवाए, जिसका खामियाजा शिक्षकों को भुगतना पड़ा है।
उन्होंने तीनों जिलों के शिक्षाधिकारियों उपनिदेशक से शिक्षकों को प्रताड़ित करना छोड़ दें अन्यथा फिर से आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने स्टाफिंग पैटर्न के नाम पर किए गए स्थानांतरण में संशोधन करने की मांग की।
प्रदेश उपसभाध्यक्ष पृथ्वीराजसिंह राजपुरोहित ने ने विद्यालयों का समय पहले कि भांति यथावत रखने की मांग की। इस मौके पर संभाग संगठन मंत्री छगनलाल माली, पाली जिलाध्यक्ष अमरजीतसिंह, सभाध्यक्ष राजेंद्रसिंह राठौड़, जालोर जिलाध्यक्ष देवराज चौधरी सिरोही जिलाध्यक्ष प्रदीपसिंह ने भी संबोधित किया।

आरटेट के परेशान बेरोजगार शिक्षकों ने शिक्षा मंत्री से कहा- इच्छा मृत्यु दे दो : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

जयपुर। मामला ऐसे बेरोजगार लोगों का है जो तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती-2013 में चयनित हो चुके हैं लेकिन अभी तक नियुक्ति नहीं मिली है। इन बेरोजगार शिक्षकों ने मंगलवार को शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी के आवास पर जाकर उन्हें गुलाब का फूल थमाते हुए इच्छा मृत्यु की मांग कर डाली। बेरोजगारी का दंश झेल रहे ये शिक्षक कह रहे हैं, जब भर्ती परीक्षा क्लियर करने के बावजूद सरकार नियुक्ति नहीं दे रही तो उन्हें अपनी जीवन लीला समाप्त करने के अलावा और कोई रास्ता दिखाई नहीं देता। इसके लिए ही मंत्री से अनुमति मांग रहे हैं।

बीकानेर में 2816 शिक्षकों का सेटअप परिवर्तन : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

जिलेके 2816 पंचायतीराज विभाग के शिक्षकों का सेटअप परिवर्तन कर प्रारंभिक शिक्षा विभाग में समायोजित किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए है।
आदेशों के मुताबिक वर्ष 2008 तक पंचायतीराज के नियुक्त शिक्षकों को शिक्षा विभाग में जाने का अवसर मिला है।

शिक्षक- शिक्षा मंत्री वार्ता : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

शिक्षक-शिक्षक- शिक्षा मंत्री वार्ता : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

डेढ़ हजार शिक्षकों से बढ़ेगा कुनबा : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

इलाके के डेढ़ हजार से अधिक तृतीय श्रेणी शिक्षकों को माध्यमिक शिक्षा विभाग में समायोजित करने की कवायद शुरू हो गई है श्रीगंगानगर। इलाके के डेढ़ हजार से अधिक तृतीय श्रेणी शिक्षकों को माध्यमिक शिक्षा विभाग में समायोजित करने की कवायद शुरू हो गई है। इसके लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग ने आदर्श विद्यालयों में इन शिक्षकों को संबंधित विष्ाय के अनुरूप पदस्थापित करने के लिए प्रक्रिया अपनाई है।

राजस्थान के सरकारी स्कूलों में होंगी 20 हजार शिक्षकों की भर्तियां : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

बीकानेर। राजस्थान के सरकारी स्कूलों में जल्द ही 20 हजार शिक्षकों की भर्तियां खुलने वाली हैं। शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी ने पत्रकार वार्ता में कहा कि इस साल के अंत तक शिक्षा विभाग में सेंकेंड श्रेणी के 20 हजार शिक्षकों की भर्ती जल्द हो जाएगी। लगभग साढे़ दस हजार पद तृतीय श्रेणी से पदोन्नति करके भरे जाएंगे।

जेएनवीयू शिक्षक भर्ती घोटाला: पूर्व विधायक सहित पांच और आरोपी : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

जोधपुर जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के बहुचर्चित शिक्षक भर्ती घोटाले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने अगस्त 2014 में तत्कालीन कुलपति सहित 17 शिक्षकों व चयनित अभ्यर्थियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी।एसीबी ने इन 17 आरोपियों के अलावा अप्रेल 2015 में कोर्ट में प्रस्तुत की गई तथ्यात्मक रिपोर्ट में 5 शिक्षकों व कर्मचारियों को भी आरोपी माना।

ऐसा क्या हुआ कि एक ही आदेश ने उड़ा दी शिक्षकों की नींद : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

अलवर माध्यमिक शिक्षा में समानीकरण के बाद प्राथमिक शिक्षा में होने वाले समानीकरण से शिक्षकों की नींद उड़ गई है। सरकारी विद्यालयों में नामांकन के आधार पर होने वाले समानीरण से सैकड़ों शिक्षक अधिशेष होंगे। नई व्यवस्था के तहत स्कूल में 151 विद्यार्थियों की संख्या के बाद ही प्रधानाध्यापक को लगाया जाएगा।

शिक्षकों के हजारों पद खाली, महज इंटरव्यू से नौकरी : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

बीएड डिग्रीधारक बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) ने विभिन्न विषयों के पीजीटी के 1,271 रिक्त पदों को भरने के लिए विज्ञप्ति जारी की है। दूसरे राज्यों के छात्र-छात्राएं भी आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर चयनित आवेदकों को वेतनमान के तौर पर 9,300 से 34,800 रुपये और ग्रेड पे के तहत 4,800 रुपये दिये जाने का प्रावधान है। इन पदों के लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी, बल्कि नियुक्ति केवल इंटरव्यू के आधार पर होगी।

माध्यमिक शिक्षा में जाएंगे 62 हजार 254 शिक्षक : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

बीकानेर प्रदेश के शिक्षा विभाग में 62 हजार 254 तृतीय श्रेणी शिक्षक पदों का हस्तांतरण प्रारम्भिक शिक्षा से माध्यमिक शिक्षा को किया जाएगा। इसे लेकर इन पदों का जिलेवार ब्यौरा जारी कर दिया गया है।
राजस्थान शिक्षा अधीनस्थ सेवा नियम 1971 के नियम 6 डी के तहत माध्यमिक शिक्षा को तृतीय श्रेणी अध्यापकों के पदों के हस्तांतरण का जिम्मा जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक शिक्षा को सौंपा गया है।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography

Popular Posts