सांचौर। राजस्थान के अधिकतर शिक्षक संगठनों में शिक्षक
समस्याओं व शिक्षा को बचाओं के लिए राजस्थान शिक्षा व शिक्षक बचाओं संयुक्त
मोर्चा का गठन पूरे प्रदेश में किया गया है जिसमें राजस्थान के कुल 31
शिक्षक संगठन एक होकर राबय सरकार की गलत नीतियों, विद्यालय समय वृद्धि हेतू
ब्लॉक, जिला एवं प्रदेश स्तर पर धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन मुख्यमंत्री को
भेजा जायेगा।
प्रगतिशील संघ के जिलाध्यक्ष किशनलाल सारण ने बताया कि 17 जुलाई को समस्त शिक्षक ब्लॉक के धरने में, 20 जुलाई को जालोर जिला कलेक्टर विभिन्न संगठनों के शिक्षक धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम से जिला कलेक्टर के माध्यम ज्ञापन दिया जायेगा। ज्ञापन की मुख्य मांगों को लेकर प्रदेश में शैक्षिक गुणवता, नामांकन वृद्धि, विद्यालय समय वृद्धि वापस लेने, स्थानातरण नियम बनाकर तबादले किये जाने, समानीकरण एकीकरण प्रथा को व्यवस्थित संचालित किये जाने, न्यू स्टाफिग पैटर्न, प्रतिबधित जिलों व स्थायीकरण सहित 11 सूत्री मांग को लेकर ज्ञापन दिया जायेगा।
जालोर जिले 8 ब्लॉको में 17 जुलाई को धरना प्रदर्शन किया जायेगा इस हेतू संचालन समिति का गठन भी किया जा रहा है धरने की तैयारिया जोरा शोरों से चल रही है। धरने को सफल बनाने का आह्रवान किया।
प्रगतिशील संघ के जिलाध्यक्ष किशनलाल सारण ने बताया कि 17 जुलाई को समस्त शिक्षक ब्लॉक के धरने में, 20 जुलाई को जालोर जिला कलेक्टर विभिन्न संगठनों के शिक्षक धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम से जिला कलेक्टर के माध्यम ज्ञापन दिया जायेगा। ज्ञापन की मुख्य मांगों को लेकर प्रदेश में शैक्षिक गुणवता, नामांकन वृद्धि, विद्यालय समय वृद्धि वापस लेने, स्थानातरण नियम बनाकर तबादले किये जाने, समानीकरण एकीकरण प्रथा को व्यवस्थित संचालित किये जाने, न्यू स्टाफिग पैटर्न, प्रतिबधित जिलों व स्थायीकरण सहित 11 सूत्री मांग को लेकर ज्ञापन दिया जायेगा।
जालोर जिले 8 ब्लॉको में 17 जुलाई को धरना प्रदर्शन किया जायेगा इस हेतू संचालन समिति का गठन भी किया जा रहा है धरने की तैयारिया जोरा शोरों से चल रही है। धरने को सफल बनाने का आह्रवान किया।
No comments:
Post a Comment