About Us

Sponsor

शिक्षक भर्ती उपद्रव:कांकरी डूंगरी पर भड़काऊ भाषण देने वाला आरोपी सरपंच गिरफ्तार

 सितंबर 2020 में नेशनल हाइवे पर शिक्षक भर्ती उपद्रव मामले में भड़काऊ भाषण देकर वीडियो वायरल करने वाला व उपद्रव का मुख्य आरोपी गुजरात के दढ़वाल सरपंच काे बिछीवाड़ा थाना पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से पूछताछ जारी है।

थानाधिकारी रिजवान खान ने बताया कि एसपी सुधीर जाेशी के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशाेक कुमार मीणा, डीएसपी मनाेज सामरिया के सुपरविजन में गुजरात के साबरकांठा जिले के पाल ग्रुप ग्राम पंचायत निवासी गणपत भाई पुत्र वजा भाई डामाेर काे गिरफ्तार कर लिया है।

गुजरात राज्य के चिठाेड़ा थाना प्रभारी महेंद्र पारडिया की सहायता से दबिश देकर गिरफ्तार किया है। गठित टीम में हैड कांस्टेबल गोविन्दलाल, कांस्टेबल रिपुदमन सिंह, श्री निवास, राकेश, विपेन्द्रसिंह काे टीम में शामिल किया था। दरअसल, गिरफ्तार किए आरोपी दढ़वाल सरपंच गणपत भाई ने नेशनल हाइवे कांकरी डूंगरी पहुंच कर भड़काऊ भाषण दिया था। इसका वीडियो वायरल हुआ था।

वीडियो में कहा था कि रतनपुर बॉर्डर हमारे बाप नू छे। इस तरह से चेतावनी भरे संदेश देकर उकसाने का काम किया था। नेशनल हाइवे पर उत्पात मचाना, तोड़फोड़ एवं लूटपाट करने की घटना की थी। इस घटना पर राज्य सरकार का ध्यान गया था।

वहीं एसपी सुधीर जाेशी के कार्य भार संभालने के बाद नेशनल हाइवे शिक्षक भर्ती उपद्रव मामले में लिप्त आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी का काम शुरू हा़े चुका है। इससे पहले भी एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। वहीं नाबालिग को डिटेन किया गया था।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Important News

Popular Posts