Advertisement

शिक्षा:नए शिक्षकों के लिए अब शुरुआती प्रशिक्षण अनिवार्य, यूजीसी ने लिया फैसला

 विश्वविद्यालयों और कालेजों में नियुक्त होने वाले नए शिक्षकों के लिए अब शुरुआती प्रशिक्षण अनिवार्य होगा। उच्च शिक्षण संस्थानों की शैक्षणिक गुणवत्ता बेहतर करने के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग यूजीसी ने यह अहम फैसला लिया है।

नए शिक्षकों को संस्थान परिचय के साथ विषय वस्तु, छात्रों के साथ व्यवहार, पढ़ाने का तरीका और शोध से जुड़ाव आदि से रूबरू कराया जाएगा। इसके साथ संस्थान के मौजूदा शिक्षकों के लिए पहले से चल रहे रिफ्रेशर कोर्स भी जारी रखे जाएंगे। यूजीसी ने शिक्षकों के प्रशिक्षण से जुड़े इस प्रोग्राम का मसौदा तैयार कर लिया है। इसे इंडक्शन एंड मेंटरशिप फोर टीचर्स आफ हायर एजुकेशन नाम दिया गया है। विश्वविद्यालयों से इस पर छह फरवरी तक राय मांगी गई है। इसके बाद इससे जुड़ी गाइडलाइन को अंतिम रूप दे दिया जाएगा।

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts