सरकार द्वारा रीट 2017 की भर्ती के लिए वेटिंग लिस्ट जारी की है। जिसमें रीट की भर्ती के तहत फ़र्स्ट लेवल के लिए 99 व सेकंड लेवल के 85 अभ्यर्थियों को जैसलमेर जिले का आंवटन किया गया है। जिसके लिए ही जैसलमेर में बुधवार को जनसेवा केंद्र में दस्तावेज सत्यापन की टीमें गठित की गई। इसमें तीन दलों का गठन किया गया। हर दल को 33 अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन का जिम्मा सौंपा गया।
तीनों दलों ने बुधवार को फ़र्स्ट लेवल के 74 अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापित किए व 25 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। गुरुवार को तृतीय श्रेणी अध्यापक के लेवल टू के 85 अभ्यर्थियों की काउंसलिंग आयोजित की जाएगी। वेटिंग लिस्ट में जारी हुए चयनित अभ्यर्थियों को जैसलमेर जिले के विभिन्न स्कूलों में रिक्त पदों पर ज्वाइनिंग दी जाएगी।
इससे जैसलमेर के स्कूलों में खाली पदों पर नए शिक्षकों के कार्यभार ग्रहण करने से पढ़ाई को लेकर आ रही समस्याओं से भी निजात मिल जाएगी। शिक्षा विभाग द्वारा टाइमफ्रेम के अनुसार आगामी 4 व 5 फरवरी को इन पात्र अभ्यर्थियों की काउंसलिंग आयोजित की जाएगी।
जिसमें रिक्त पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को उनकी पसंदीदा जगह पर ज्वाइनिंग दी जाएगी। अभ्यर्थियों द्वारा ही काउंसलिंग में अपने लिए स्कूल का चयन किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment