राजस्थान के 1.75 लाख शिक्षकों की होगी छुट्टी, भूल सुधार का मौका भी मिला - The Rajasthan Teachers Blog - राजस्थान - शिक्षकों का ब्लॉग

Subscribe Us

ads

Hot

Post Top Ad

Your Ad Spot

Tuesday 2 June 2020

राजस्थान के 1.75 लाख शिक्षकों की होगी छुट्टी, भूल सुधार का मौका भी मिला

सीकर. लगातार कोरोना (corona virus) से जंग लडऩे वाले प्रदेश के 1.75 लाख से अधिक शिक्षकों (rajasthan govt. teachers) को बड़ी राहत मिल गई है। ऐसे शिक्षकों को 16 मई से छुट्टी मिल सकेगी। अब तक कोरोना जंग से दूर रहने वाले शिक्षकों को अब ड्यूटी करनी होगी।
शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा (rajasthan education minister govind singh dotasara) के निर्देेश पर बुधवार को आदेश जारी हो गए। बिना अनुमति मुख्यालय छोडकऱ जाने वाले शिक्षकों को भी विभाग ने अब भूल सुधार का मौका दिया है। इसके बाद भी ड्यूटी नहीं करने वाले शिक्षकों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी। रोटेशन से ड्यूटी बदलने के लिए संबंधित जिला कलक्टरों को भी इस संबंध में पत्र भेजा गया है। इस आदेश के बाद शिक्षक संगठनों ने भी सभी शिक्षकों को राहत देने वाला बताया है।

शिक्षकों को ऐसे मिलेगी गर्मियों की छुट्टी

1. बिना अनुमति मुख्यालय छोड़ गए, अब 15 तक आना होगा

बिना अनुमति के मुख्यालय छोडकऱ अपने घरों को जाने वाले शिक्षकों को अब वापस 15 मई तक आना होगा। 15 मई तक भी मुख्यालय नहीं आने वाले शिक्षकों के खिलाफ बाद में कार्रवाई होगी। स्कूल वाले जिलों में जाने के लिए संबंधित जिला प्रशासन से वाहन अनुमति मिल सकेगी। इन शिक्षकों की पीईईओ रोटेशन के आधार पर ड्यूटी लगा सकेंगे।

2. छुट्टी मांगने वालों के अवकाश स्वीकृत:

जिन शिक्षकों ने अवकाश के लिए आवेदन दे रखा था लेकिन लॉकडाउन या अन्य वजह से अवकाश स्वीकृत नहीं हो सके। ऐसे शिक्षकों के अवकाश स्वीकृत होंगे। शेष अवधि को लॉकडाउन में शामिल मानते हुए वेतन आहरित होगा।

3. पीईईओ को रहना होगा मुख्यालय पर ही

पंचायत प्रांरभिक शिक्षा अधिकारी को सरकार ने कई जिम्मेदारी दी है। ग्राम पंचायत स्तरीय कोर गु्रप का सदस्य होने की वजह से पीईईओ को अपने स्कूल मुख्यालय पर ही रहना होगा। इसमें लापरवाही बरतने पर विभाग की ओर से कार्रवाई की जाएगी।
4. मिड-डे-मील के प्रभारी को कर सकेंगे मुक्त

स्कूलों में मिड-डे-मील की कमार संभालने वाले शिक्षकों को भी अब पीईईओ व संस्था प्रधान रिलिव कर सकेंगे। इसके लिए स्टॉक का सत्यापन कर दूसरे शिक्षक को जिम्मा दिया जा सकता है।
5. बोर्ड परीक्षा हुई तो दुबारा भी आना होगा
बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों में लगातार शिक्षा विभाग जुटा हुआ है। लेकिन बच्चों के सेंटर पर पहुंचने की परेशानी को देखते हुए अभी तक तिथि तय नहीं की है। ऐसे में यदि 17 मई के बाद परीक्षा का कलैण्डर बनता है तो अब तक ड्यूटी करने वाले शिक्षकों को सेंटर पर बुलाया जा सकता है।

6. मुख्यालय पर थे लेकिन नहीं ड्यूटी नहीं

ऐसे शिक्षक जो कोरोना के तीनों लॉकडाउन तक संबंधित जिले में ही मौजूद थे लेकिन अब तक ड्यूटी करने का मौका नहीं मिला उनकी भी अब पीईईओ ड्यूटी लगा सकेंगे।

शिक्षकों संगठनों से वीसी आज

शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा गुरुवार दोपहर दो बजे शिक्षक संगठनों के प्रतिनिधियों से वीसी के जरिए बातचीत करेंगे। इस दौरान दूध योजना, गर्मियों में पोषाहार वितरण, कोरोनाकाल में शिक्षकों की ड्यूटी, नए सत्र की तैयारी सहित अन्य मुद्दों पर बातचीत होगी। वीसी में जुडऩे वाले शिक्षक नेताओं की सूची बनने का काम बुधवार दोपहर से शुरू हो गया।
महामारी में सभी को मिलेगा योद्धा बनने का मौका


कोरोना महामारी से प्रदेश के 1.75 लाख शिक्षक लगातार जंग लड़ रहे हैं। इनके लगातार ड्यूटी करना सराहनीय रहा। सरकार की नजर में सभी कर्मचारी बराबर है। इसलिए अब तक ड्यूटी नहीं करने वाले शिक्षकों को अब ड्यूटी करनी होगी। आदेशों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ विभाग सख्त कार्रवाई करेगा।
गोविन्द सिंह डोटासरा, शिक्षा मंत्री

No comments:

Post a Comment

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Advertisement

Important News

Popular Posts

Post Top Ad

Your Ad Spot

Copyright © 2019 Tech Location BD. All Right Reserved