मल्टीमीडिया डेस्क। सरकारी नौकरी मिले, यह कई लोगों की इच्छा होती है। ऐसे ही इच्छुक लोगों के लिए यह काम की खबर है। सरकारी नौकरी के लिए बेहतर मौका है। पिछले दिनों BSEB (बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड) ने यहां शिक्षकों के पदों पर भर्तियां निकाली थीं। इसके लिए जो नोटिफिकेशन जारी हुआ था, उसके अनुसार 20 दिसंबर से आवेदन की प्रक्रिया का आरंभ हो चुका है।
आवेदन करने के लिए जरूरी जानकारियों पर ध्यान दें।
37 हजार 335 पदों पर होगी भर्ती
माध्यमिक शिक्षक पात्रता STET EXAM 2019 के लिए भर्ती योग्य रिक्त पदों की कुल संख्या 37 हजार 335 है। मिडिल स्कूल में 25 हजार 270 और सीनियर सेकंडरी स्कूल में 12 हजार 65 पदों पर भर्तियां होना हैं।
यह है आवेदन करने की प्रक्रिया :
इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। इसके बाद एक निश्चित समय में आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करें। इस बीच आप इस बात का ध्यान रखें कि आवेदन से पहले दी गई अधिसूचना को पूरा पढ़ें। इसमें अगर कोई गलती होती है तो आवेदन पत्र अमान्य हो जांएगे। इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख बढ़ा दी गई है।
ये हैं जरूरी तारीखें :
– रजिस्ट्रेशन की शुरुआती तारीख : 20 दिसंबर, 2019
– रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख : 24 दिसंबर, 2019
– आवेदन की फीस जमा करने की आखिरी तारीख : 24 दिसंबर, 2019
– ऑनलाइन आवेदन एप्लाय करने वालों के लिए एप्लीकेशन एडिटिंग : 25 दिसंबर 2019 से 26 दिसंबर 2019 (11:59 बजे) तक
यह है पदों का विवरण :
उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (वर्ग 11 एवं 12 पेपर-II) STET EXAM के लिए
पदों का नाम : पदों की संख्या
सब्जैक्ट पद
इंग्लिश 2125
मैथ्स 2104
फिजिक्स 2384
केमिस्ट्री 2221
जूलॉजी 723
बॉटनी 835
कंप्यूटर साईंस 1673
कुल पद 12065
रिक्त पदों की डिटेल
सब्जैक्ट पद
इंग्लिश 5054
मैथ्स 5054
साइंस 5054
सोशल साइंस 5054
हिन्दी 3000
संस्कृत 1054
उर्दू 1000
कुल पद 25270
आवेदन करने के लिए जरूरी जानकारियों पर ध्यान दें।
37 हजार 335 पदों पर होगी भर्ती
माध्यमिक शिक्षक पात्रता STET EXAM 2019 के लिए भर्ती योग्य रिक्त पदों की कुल संख्या 37 हजार 335 है। मिडिल स्कूल में 25 हजार 270 और सीनियर सेकंडरी स्कूल में 12 हजार 65 पदों पर भर्तियां होना हैं।
यह है आवेदन करने की प्रक्रिया :
इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। इसके बाद एक निश्चित समय में आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करें। इस बीच आप इस बात का ध्यान रखें कि आवेदन से पहले दी गई अधिसूचना को पूरा पढ़ें। इसमें अगर कोई गलती होती है तो आवेदन पत्र अमान्य हो जांएगे। इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख बढ़ा दी गई है।
ये हैं जरूरी तारीखें :
– रजिस्ट्रेशन की शुरुआती तारीख : 20 दिसंबर, 2019
– रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख : 24 दिसंबर, 2019
– आवेदन की फीस जमा करने की आखिरी तारीख : 24 दिसंबर, 2019
– ऑनलाइन आवेदन एप्लाय करने वालों के लिए एप्लीकेशन एडिटिंग : 25 दिसंबर 2019 से 26 दिसंबर 2019 (11:59 बजे) तक
यह है पदों का विवरण :
उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (वर्ग 11 एवं 12 पेपर-II) STET EXAM के लिए
पदों का नाम : पदों की संख्या
सब्जैक्ट पद
इंग्लिश 2125
मैथ्स 2104
फिजिक्स 2384
केमिस्ट्री 2221
जूलॉजी 723
बॉटनी 835
कंप्यूटर साईंस 1673
कुल पद 12065
रिक्त पदों की डिटेल
STET EXAM परीक्षा के लिए माध्यमिक विद्यालय (वर्ग 9 एवं 10 पेपर-I)
पदों का नाम : पदों की संख्यासब्जैक्ट पद
इंग्लिश 5054
मैथ्स 5054
साइंस 5054
सोशल साइंस 5054
हिन्दी 3000
संस्कृत 1054
उर्दू 1000
कुल पद 25270
No comments:
Post a Comment