भास्कर संवाददाता | पाली स्कूल शिक्षा मण्डल पाली में वर्ष
2017-18 में दसवीं एवं बारहवीं बोर्ड परीक्षा परिणाम में निर्धारित मापदण्ड
से न्यूनतम परिणाम देने वाले वरिष्ठ अध्यापकों के खिलाफ आरोप पत्र जारी
किए हैं। चाैंकाने वाली बात यह है कि शिक्षा विभाग द्वारा इस कार्रवाई काे
अंजाम देने में डेढ़ साल से अधिक का समय लग गया। 2018 में 11 जून काे 10वीं
बाेर्ड का परीक्षा परिणाम घाेषित हाे गया था।
इसके बाद अधिकारियाें काे न्यून परिणाम वाले शिक्षकाें की सूची तैयार करने में डेढ़ साल का समय लग गया। अब संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा श्यामसुन्दर सोलंकी ने बताया कि वर्ष 2017-18 में जिन वरिष्ठ अध्यापकों का कक्षा 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम निर्धारित मापदण्ड से न्यून रहा है पाली मण्डल से एेसे कुल 70 वरिष्ठ अध्यापकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनको आरोप पत्र जारी किए हैं। उन्होंने बताया कि गत वर्ष 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा में जालोर जिले के 44, पाली जिले के 3 व सिरोही जिले के 23 वरिष्ठ अध्यापकों को नोटिस जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि संबंधित वरिष्ठ अध्यापकों को अपना पक्ष प्रस्तुत रखने के लिए पन्द्रह दिन का समय दिया गया है। निर्धारित अवधि के पश्चात नियमों में किए गए प्रावधानानुसार इनके विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी।
2017-18 में यह रहा था तीनाें जिलांे का 10वीं बाेर्ड के परिणाम, इन शिक्षकों को मिला नोटिस
2017-18 में जहां पाली मंडल के 70 शिक्षकाें काे न्यून परिणाम हाेने के चलते नाेटिस जारी कर दिया है, वहीं इस साल 10वीं बाेर्ड का परिणाम काफी अच्छा रहा था। जालाेर जिले का परिणाम प्रदेशभर में चाैथे स्थान पर था। 2017-18 के सत्र में जालाेर का कुल परिणाम 83.10 फीसदी रहा था। सिराेही जिले का परिणाम 75.23 फीसदी रहा था। पाली का परिणाम 77.92 फीसदी रहा था। इसके बाद भी इन शिक्षकाें ने अपने विषयाें मंे श्रेष्ठ परिणाम नहीं दिया।
सबसे ज्यादा जालाेर के शिक्षकों को जारी किए नोटिस
राउमावि भागली सिंधलान के प्रमाेद वैष्णव, राग स्कूल के हीरालाल साेनी, कासेला के जयकिशन व लखनराज, उर के हरचंद्रराम, अाहाेर की चंचल व नेनाराम, डागरा के तेजाराम, काेरा के महेंद्र कुमार, उम्मेदाबाद के सुलेमान खान, कवराडा के पदमसिंह, चांदराई के इंद्रसिंह, हाेती गांव स्कूल के लालचंद यादव व राजेंद्र प्रसाद सिहाग, तखी के गणपतमल, रायथल के दानाराम व मनाेज कुमार सैनी, जाेरादर के विमला विश्नाई व ऋषिराज, लियादरा के रिंकू कुमार मीणा, फागाेतरा के ईश्वरसिंह, हरियामाली के कैलाश कुमार, माचाेटा के पांचाराम, अजीतपुरा मानवेंद्र अाशिया, एेलाना के बनवारीलाल, सरवना के अाेमप्रकाश, पाथेडी के फरसाराम, चाेराऊ के विक्रमदास, हलथरा के कुयाराम मीणा, रामावि बिजराेल के मिश्राराम, पावटी के भूराराम मेघवाल, पावटी के निर्मलसिंह, रे.क.गाेलिया के किशनलाल, पारावा के याेगेश कुमार मीणा, रामपुरा के नहनेराम, जाखल के मांगीलाल, मालियावास के हजारीलाल व किशाेरसिंह, चूरा के महेंद्रसिंह, राबाउमावि अाहाेर के अाेमप्रकाश शर्मा, मालावडा के मानाराम, हनुमानशाला अाहाेर की शालिनीसिंह, भाेमाराम प्रजापत व महावीरप्रसाद शास्त्री काे नाेटिस जारी किया गया है।
सिरोही के 23 शिक्षकों को दिए नोटिस
रामावि देलदर एम के राहुल बिष्ट, गांधीनगर के कुलदीप कुमार शर्मा, काकेंदरा के शंकरलाल, तरुगी के गिरधारलाल द्विवेदी, काेदरला के प्रतापराम, राउमावि अाकरा भट्टा के गणपतलाल, खाम्बल के गाेविंद कुमार, पुराना भवन की दिव्या राठाैड़, वरली के नारायणलाल, चाडेंला के भारती गाैतम व हेम कंवर, सियावा के मदनलाल बैरवा, बागसिन के दिलीपसिंह परमार, उपलागढ के हंसराज मीणा व नरेंद्र कुमार, गिरवर के महेश शर्मा, बहादूरपुरा की बीना, अामली के बाबुसिंह देवड़ा, भैरुगढ़ के हंसकुमार जांगिड़, वालाेरिया के गाेपीराम, अाबू पर्वत के प्रतिभा चतुर्वेदी, सुरपगला के सुनील सुराणा, राबाउमावि सिलदर के शैतानसिंह काे नाेटिस जारी किया गया है। पाली के राउमावि राणा के महेशचंद शर्मा, हेमावास के लक्ष्मणराम व मांगलीगढ देसूरी के गिरधारी देवड़ा काे नाेटिस जारी किया गया है।
नाेटिस जारी करने काे लेकर सूचियां तैयार की जा रही है
इसके बाद अधिकारियाें काे न्यून परिणाम वाले शिक्षकाें की सूची तैयार करने में डेढ़ साल का समय लग गया। अब संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा श्यामसुन्दर सोलंकी ने बताया कि वर्ष 2017-18 में जिन वरिष्ठ अध्यापकों का कक्षा 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम निर्धारित मापदण्ड से न्यून रहा है पाली मण्डल से एेसे कुल 70 वरिष्ठ अध्यापकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनको आरोप पत्र जारी किए हैं। उन्होंने बताया कि गत वर्ष 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा में जालोर जिले के 44, पाली जिले के 3 व सिरोही जिले के 23 वरिष्ठ अध्यापकों को नोटिस जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि संबंधित वरिष्ठ अध्यापकों को अपना पक्ष प्रस्तुत रखने के लिए पन्द्रह दिन का समय दिया गया है। निर्धारित अवधि के पश्चात नियमों में किए गए प्रावधानानुसार इनके विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी।
2017-18 में यह रहा था तीनाें जिलांे का 10वीं बाेर्ड के परिणाम, इन शिक्षकों को मिला नोटिस
2017-18 में जहां पाली मंडल के 70 शिक्षकाें काे न्यून परिणाम हाेने के चलते नाेटिस जारी कर दिया है, वहीं इस साल 10वीं बाेर्ड का परिणाम काफी अच्छा रहा था। जालाेर जिले का परिणाम प्रदेशभर में चाैथे स्थान पर था। 2017-18 के सत्र में जालाेर का कुल परिणाम 83.10 फीसदी रहा था। सिराेही जिले का परिणाम 75.23 फीसदी रहा था। पाली का परिणाम 77.92 फीसदी रहा था। इसके बाद भी इन शिक्षकाें ने अपने विषयाें मंे श्रेष्ठ परिणाम नहीं दिया।
सबसे ज्यादा जालाेर के शिक्षकों को जारी किए नोटिस
राउमावि भागली सिंधलान के प्रमाेद वैष्णव, राग स्कूल के हीरालाल साेनी, कासेला के जयकिशन व लखनराज, उर के हरचंद्रराम, अाहाेर की चंचल व नेनाराम, डागरा के तेजाराम, काेरा के महेंद्र कुमार, उम्मेदाबाद के सुलेमान खान, कवराडा के पदमसिंह, चांदराई के इंद्रसिंह, हाेती गांव स्कूल के लालचंद यादव व राजेंद्र प्रसाद सिहाग, तखी के गणपतमल, रायथल के दानाराम व मनाेज कुमार सैनी, जाेरादर के विमला विश्नाई व ऋषिराज, लियादरा के रिंकू कुमार मीणा, फागाेतरा के ईश्वरसिंह, हरियामाली के कैलाश कुमार, माचाेटा के पांचाराम, अजीतपुरा मानवेंद्र अाशिया, एेलाना के बनवारीलाल, सरवना के अाेमप्रकाश, पाथेडी के फरसाराम, चाेराऊ के विक्रमदास, हलथरा के कुयाराम मीणा, रामावि बिजराेल के मिश्राराम, पावटी के भूराराम मेघवाल, पावटी के निर्मलसिंह, रे.क.गाेलिया के किशनलाल, पारावा के याेगेश कुमार मीणा, रामपुरा के नहनेराम, जाखल के मांगीलाल, मालियावास के हजारीलाल व किशाेरसिंह, चूरा के महेंद्रसिंह, राबाउमावि अाहाेर के अाेमप्रकाश शर्मा, मालावडा के मानाराम, हनुमानशाला अाहाेर की शालिनीसिंह, भाेमाराम प्रजापत व महावीरप्रसाद शास्त्री काे नाेटिस जारी किया गया है।
सिरोही के 23 शिक्षकों को दिए नोटिस
रामावि देलदर एम के राहुल बिष्ट, गांधीनगर के कुलदीप कुमार शर्मा, काकेंदरा के शंकरलाल, तरुगी के गिरधारलाल द्विवेदी, काेदरला के प्रतापराम, राउमावि अाकरा भट्टा के गणपतलाल, खाम्बल के गाेविंद कुमार, पुराना भवन की दिव्या राठाैड़, वरली के नारायणलाल, चाडेंला के भारती गाैतम व हेम कंवर, सियावा के मदनलाल बैरवा, बागसिन के दिलीपसिंह परमार, उपलागढ के हंसराज मीणा व नरेंद्र कुमार, गिरवर के महेश शर्मा, बहादूरपुरा की बीना, अामली के बाबुसिंह देवड़ा, भैरुगढ़ के हंसकुमार जांगिड़, वालाेरिया के गाेपीराम, अाबू पर्वत के प्रतिभा चतुर्वेदी, सुरपगला के सुनील सुराणा, राबाउमावि सिलदर के शैतानसिंह काे नाेटिस जारी किया गया है। पाली के राउमावि राणा के महेशचंद शर्मा, हेमावास के लक्ष्मणराम व मांगलीगढ देसूरी के गिरधारी देवड़ा काे नाेटिस जारी किया गया है।
नाेटिस जारी करने काे लेकर सूचियां तैयार की जा रही है
No comments:
Post a Comment