राजस्थान लाेक सेवा आयोग ने साेमवार देर शाम वरिष्ठ अध्यापक-उर्दू
(माध्यमिक शिक्षा विभाग) परीक्षा की कट अाॅफ लिस्ट जारी कर दी। आरपीएससी ने
9 विषयों अंग्रेजी, िहंदी, गणित, पंजाबी, संस्कृत, सिंधी, सोशल साइंस व
उर्दू विषय की सूची जारी की है।
आरपीएससी ने अभ्यर्थियों के पात्रता की जांच के लिए वरीयता सूची 5 अगस्त काे ही जारी कर दी थी। कट अाॅफ मार्क्स जारी करने काे लेकर हाई काेर्ट में रिट लगाई गई। राजस्थान उच्च न्यायालय जयपुर में एस.बी.सिविल रिट गणेश कुमावत बनाम राजस्थान लोक सेवा आयोग में 31 अक्टूबर काे आदेश पारित किया गया। इस अादेश की अनुपालना में टीएसपी एवं नाॅन टीएसपी क्षेत्र के लिए वरिष्ठ अध्यापक-उर्दू (माध्यमिक शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2018 के अंतर्गत 5 अगस्त को अभ्यर्थियों की पात्रता की जांच के लिए जारी विचारित सूची में अस्थाई रूप से अभ्यर्थियों के वर्गवार कट आॅफ मार्क्स की सूची जारी की है। अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर सूची देख सकते हैं।
आरपीएससी ने अभ्यर्थियों के पात्रता की जांच के लिए वरीयता सूची 5 अगस्त काे ही जारी कर दी थी। कट अाॅफ मार्क्स जारी करने काे लेकर हाई काेर्ट में रिट लगाई गई। राजस्थान उच्च न्यायालय जयपुर में एस.बी.सिविल रिट गणेश कुमावत बनाम राजस्थान लोक सेवा आयोग में 31 अक्टूबर काे आदेश पारित किया गया। इस अादेश की अनुपालना में टीएसपी एवं नाॅन टीएसपी क्षेत्र के लिए वरिष्ठ अध्यापक-उर्दू (माध्यमिक शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2018 के अंतर्गत 5 अगस्त को अभ्यर्थियों की पात्रता की जांच के लिए जारी विचारित सूची में अस्थाई रूप से अभ्यर्थियों के वर्गवार कट आॅफ मार्क्स की सूची जारी की है। अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर सूची देख सकते हैं।
No comments:
Post a Comment