Advertisement

ग्रेड सेकंड शिक्षक भर्ती परीक्षा: पहली पारी में 705 व दूसरी पारी में शामिल हुए 20 अभ्यर्थी

भास्कर संवाददाता|श्रीगंगानगर राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा का शुक्रवार काे समापन हो गया है। शुक्रवार को शहर के 3 केंद्रों पर दो पारियों में परीक्षा आयोजित की गई। इसमें सुबह की पारी में संस्कृत विषय का पर्चा हुआ।
परीक्षा नियंत्रक प्रवीण मिढ्ढा व लवकुंज के अनुसार इस परीक्षा के तहत शहर के दो केंद्रों पर कुल 856 परीक्षार्थी पंजीकृत किए गए। इसमें से 705 अभ्यर्थी उपस्थित हुए और 151 अनुपस्थित रहे। परीक्षा के बाद केंद्रों से बाहर आए परीक्षार्थियों के अनुसार पेपर कुछ हद तक उलझन पैदा कर देना वाला था। उन्होंने बताया कि जिस उम्मीद के सहारे पेपर की तैयारी की उतने नंबर शायद नहीं बन पाएंगे। परीक्षा को लेकर विभाग की ओर से पूरे सुरक्षा के इंतजाम किए गए। इस दौरान केंद्रों पर उड़नदस्ते व वीडियोग्राफी से परीक्षार्थियों पर कड़ी निगरानी रखी गई। प्रवीण मिढ्ढा ने बताया कि इसके बाद शाम की पारी के अंतर्गत शहर के 1 केंद्र पर परीक्षा आयोजित की गई। इस परीक्षा में कुल 32 अभ्यर्थी शामिल हुए। इसमें कुल 20 अभ्यर्थी उपस्थित और 12 अनुपस्थित रहे।

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts