About Us

Sponsor

द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा 28 अक्टूबर से 2 नवम्बर तक होगी

उदयपुर| आरपीएससी की द्वितीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा 28 अक्टूबर से 2 नवम्बर तक प्रदेशभर में हाेगी। जिले में परीक्षा के लिए 67 केन्द्र बनाए गए हैं। पहले दिन 28 अक्टूबर को सामान्य ज्ञान विषय का पेपर सुबह 10 से 12 बजे तक होगा जिसमें 15484 अभ्यर्थी बैठेंगे।
दूसरे दिन 29 को सुबह 9 से 11:30 बजे तक सामाजिक विज्ञान के पेपर में 12796 और गणित विषय में दोपहर 3 से 5:30 बजे वाली पारी में 1416 अभ्यर्थी बैठेंगे। 30 अक्टूबर को सुबह 9 से 11:30 बजे 17041 अभ्यर्थी अंग्रेजी का पेपर देंगे। दूसरी पारी दोपहर 3 से शाम 5:30 बजे तक पंजाबी और सिंधी भाषा के पेपर में 5-5 अभ्यर्थी बैठेंगे। 31 अक्टूबर को सुबह 10 से 12 बजे सामान्य ज्ञान के पेपर में सबसे ज्यादा 16540 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। 1 नवम्बर को सुबह 9 से 11:30 बजे 9856 अभ्यर्थी हिंदी का पेपर देंगे। इसी दिन दूसरी पारी में दोपहर 3 से शाम 5:30 बजे विज्ञान का पेपर होगा, जिसमें 2952 अभ्यर्थी बैठेंगे। अंतिम दिन 2 नवम्बर को सुबह वाली पारी में 4668 अभ्यर्थी संस्कृत का और दूसरी पारी में 200 अभ्यर्थी उर्दू विषय का पेपर देंगे।

केन्द्राधीक्षक, पर्यवेक्षक और कॉर्डिनेटर की बैठक 26 को : परीक्षा तैयारी को लेकर एडीएम चांदमल वर्मा (प्रशासन) 26 अक्टूबर को बाउमावि रेजीडेंसी में बैठक लेंगे। बैठक में केन्द्राधीक्षक, पर्यवेक्षक और पेपर कॉर्डिनेटर भाग लेंगे। प्रशासन ने अभ्यर्थियों के आने-जाने के लिए रोडवेज और रेलवे को आवश्यक व्यवस्था करने के लिए पत्र लिखा है।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Important News

Popular Posts