Advertisement

शिक्षकों ने की स्थायीकरण की मांग, डीईओ का किया घेराव

कार्यालय संवाददाता | सवाई माधोपुर वर्ष 2012 में नियुक्त शिक्षकों ने स्थायीकरण की मांग को लेकर बुधवार को जिला शिक्षाधिकारी प्रारंभिक का घेराव किया। इस दौरान शिक्षकों ने स्थायीकरण को लेकर जिला शिक्षाधिकारी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन भी किया।
वर्ष 2012 में नियुक्त शिक्षकों ने बताया कि 2012 में भर्ती कई शिक्षकों के वेतन का नियमितिकरण हो हो चुका है, लेकिन उनका स्थायीकरण नहीं हुआ है। जबकि न्यायालय ने स्थायीकरण से वंचित शिक्षकों का स्थायीकरण करने के आदेश जारी किए थे।

कई जिलों में 2012में भर्ती शिक्षकों का स्थायीकरण किया जा चुका है, लेकिन सवाईमाधोपुर जिले में अभी तक 2012 में भर्ती शिक्षकों का स्थायीकरण नहीं किया गया है। ज्ञापन देने वालों में शिचा, वंदना, अंशुल, एकता, विजय लक्ष्मी, राहुल, रविन्द्र, सलीमुद्दीन, महेन्द्र, रामवतार आदि शामिल थे।

वर्ष 2012 में भर्ती शिक्षकों ने स्थायीकरण को लेकर ज्ञापन सौंपा है। ब्लॉक से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर डीईसी की बैठक में प्रकरण रखा जाएगा। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। हालांकि स्थायीकरण नहीं होने से शिक्षकों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी। महेश शर्मा, डीईओ, (प्रा.) सवाई माधोपुर

सवाईमाधोपुर. स्थायीकरण की मांग को लेकर डीईओ प्रारम्भिक का घेराव करते 2012 के नियुक्त शिक्षक।

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts