बीकानेर. न्यायालय की हरी झण्डी के बाद प्रारंभिक
शिक्षा निदेशालय २८ हजार पदों पर तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती इसी माह
करेगा। नीट परीक्षा में पेपर आउट होने के आरोप को लेकर इन पदों पर भर्ती का
प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन था।
न्यायालय ने प्रकरण की सुनवाई कर तृतीय
श्रेणी शिक्षक लेवल -२ के पदों पर मेरिट के आधार पर भर्ती की स्वीकृति दे
दी है।
अदालत की अनुमति के साथ ही प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने ३ अगस्त से २३
अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन करने के आदेश जारी कर दिए हैं। इन पदों पर शिक्षकों
की भर्ती का मामला काफी समय से अटका हुअ था। निदेशालय ने विषयवार हिन्दी,
अंग्रेजी, सामाजिक विज्ञान, विज्ञान, गणित, संस्कृत एवं उर्दू विषय के
रिक्त पदों की सूचना निकाल दी है। आवेदन की अंतिम तिथि २३ अगस्त रखी गई
है।इसके बाद नियमानुसार चयन की कार्रवाई की जाएगी।
आरपीएफ रहेगा ऑनलाइन अपडेट
बीकानेर.
बीकानेर मंडल पर स्थित लोहारू व महेन्द्रगढ स्टेशन पर बुधवार को रेलवे
सुरक्षा बल की पोस्टों पर रेलनेट सेवा का विस्तार किया गया। इससे रेलवे
सुरक्षा बलों के लिए विकसित आरपीएफ सिक्योरिटी मेनेजमेंट सिस्टम को आरम्भ
किया जा सकेगा। इस सिस्टम से रेलवे सुरक्षा बल को और मजबूती मिलेगी तथा
रेलवे सुरक्षा बल अपने कार्य बेहतर योजना, समन्वय व प्रबंधन से करेंगे। इस
ऑन लाइन समय में रेलवे सुरक्षा बल का हर समय अपडेट रहना सुरक्षा की दृष्टि
से बहुत महत्वपूर्ण है। यात्रियों की सुरक्षा रेलवे सुरक्षा बल की प्रमुख
जिम्मेदारी है।
आयुर्वेद नर्सेज ने किया प्रदर्शन
बीकानेर. राजस्थान आयुर्वेद नर्सेज संयुक्त संघर्ष
समिति की ओर से बुधवार को जिला कलक्टर के बाहर कर्मचारी मैदान में धरना
प्रदर्शन किया तथा अपनी वेतन विसंगति एवं नर्सिंग भत्ते की मांग को लेकर
विरोध प्रदर्शन किया। प्रदेश महिला सदस्य गीता बिश्नोई ने नर्सेज को
संबोधित करते कहा कि जब तक आयुर्वेद नर्सेज का वेतनमान एवं नर्सिंग भत्ता
मेडिकल नर्सेज के समान नहीं होता है तब तक विरोध होता रहेगा।
रावतराम डूडी जिला संयोजक ने बताया कि धरने को तोलाराम चाहर, रामलाल
सिद्ध, रमेश कुमार कासोटिया, जयप्रकाश सैन, राकेश कुमार बडज़ाती, अनिता
चौधरी, सजनी कंवर, सोहन सिहाग, ईशा राठौड़, श्यामलाल सारण, राकेश चौधरी आदि
ने संबोधित किया। आयुर्वेद नर्सेज एवं मेडिकल नर्सेज का वेतनमान समान था
किन्तु सन् २०१३ में विगत सरकार ने कृष्णा भटनागर कमेटी की गलत सिफारिश से
आयुर्वेद नर्सेज को ३२०० से ३६०० पे-ग्रेड दिया। जबकि एलोपैथिक नर्सेज को
३२०० से ४२०० रुपए पे-ग्रेड देकर आयुर्वेद नर्सेज के साथ ६०० रुपए मूल वेतन
में विसंगति रख दी।
Important Posts
Advertisement
UPTET news
';
(function() {
var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true;
dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js';
(document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq);
})();
Photography
Popular Posts
- अब तय कैलेण्डर के अनुसार होंगी विभिन्न विषयों के शिक्षकों, संस्था प्रधानों व कार्मिकों की पदोन्नतियां
- 10 वी का अस्थायी मैरिट सूची इसी सप्ताह संभव
- वर्ष 1998 के चयनित शिक्षकों को लेकर सरकार ने 7 दिन में मांगी रिपोर्ट
- शिक्षकों की काउंसलिंग में गड़बड़ी, ब्लॉक बदले
- भजनलाल जल्द दे सकते हैं शिक्षक भर्ती की खुशखबरी! शिक्षा विभाग में सवा लाख से ज्यादा पद खाली, पढ़ें सरकार कितनों को देगी सरकारी नौकरी
- भाजपा कार्यालय के बाहर कपड़े उतार कर लेट गए विद्यार्थी मित्र, डरते डरते निकले दो मंत्री
- राजस्थान: शिक्षक भर्ती परीक्षा की 100 से अधिक चुनौती याचिकाएं खारिज, जल्द होंगी नियुक्तियां
- शिक्षा विभाग कार्यालयों के नम्बर
- सर सलामत तो पगड़ी पचास...सब बोले, डॉक्टर-इंजीनियर बनना ही अंतिम विकल्प नहीं
- नागौर में गुरु ने शिष्यों ने मांगी अनोखी गुरु दक्षिणा