भुवनेश पण्ड्या / उदयपुर
. सुखाडिय़ा विवि की ओर से विभिन्न विषयों में शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में
जो स्क्रीनिंग टेस्ट व लिखित परीक्षा हुई थी। इनके 25 पेपर में 162 प्रश्न
गलत थे। खास बात ये कि गणित में 26 और फिजिक्स में 17 प्रश्न गलत थे जिनके
अंकों को अन्य प्रश्नों में बंटवारा किया जाएगा।
आश्चर्य है कि उच्च शिक्षण
संस्थान की भर्ती परीक्षा के प्रश्न पत्रों में इतनी त्रुटियां कैसे संभव
है?
उत्तर कुंजियों में निकाली गलतियां
सभी विषयों की
उत्तर कुं जियों को 20 अप्रेल को वेबसाइट पर सार्वजनिक किया गया था। इसके
बाद मिली आपत्तियों में ये सामने आया कि प्रश्नपत्रों में शामिल ये प्रश्न
गलत हैं। इसके बाद इन प्रश्नों को हटाकर पूर्णांक को शेष प्रश्नों में
बांटा गया है।
यूं मिलेगी स्कोर शीट: स्कोर शीट के लिए अभ्यर्थी अपनी जन्म तिथि व
रोल नम्बर लिखकर अपनी स्कोर शीट प्राप्त कर सकेगा। कई अभ्यर्थियों ने
न्यूनतम योग्यता से जुड़े दस्तावेज, अंकतालिका, योग्यता दस्तावेज, जाति
प्रमाण पत्र व अन्य उपाधि आवेदन में संलग्न नहीं की है, यदि वे 18 मई तक ये
विवि में उपलब्ध नहीं करवाएंगे तो वे अयोग्य करार दिए जाएंगे।
साक्षात्कार 21 को : स्क्रीनिंग टेस्ट व लिखित
परीक्षा में पास हुए अभ्यर्थियों का 21 मई को साक्षात्कार होगा।
साक्षात्कार के लिए टेस्ट में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को 1:10 के अनुपात में
बुलाया जाएगा।
इस विषय में इतने गलत
फिजिक्स- 17
इतिहास- 12
बायो कैमेस्ट्री- 08
बायो टेक्नोलॉजी- 08
बैंकिंग और बिजनेस इको- 02
अकाउंन्टिग-स्टेटिस्टिक्स- 6
भूगोल- 07
अंग्रेजी- 02
अर्थशास्त्र- 03
कैमेस्ट्री- 07
कम्प्यूटर साइंस- 11
बॉटनी- 10
बायोटेक - 08
राजनीति विज्ञान- 09
जुलॉजी- 06
गणित- 26
स्टेटिस्टिक्स - 04
समाजशास्त्र व फार्मेसी में 1-1
संस्कृत में एक भी गलत नहीं
सायकोलॉजी- 04
माइक्रोबॉयोलॉजी- 04
लाइब्रेरी व सूचना विज्ञान- 01
जैनोलॉजी व प्राकृत- 01
बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन- 04
Important Posts
Advertisement
UPTET news
';
(function() {
var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true;
dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js';
(document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq);
})();
Photography
Popular Posts
- अब तय कैलेण्डर के अनुसार होंगी विभिन्न विषयों के शिक्षकों, संस्था प्रधानों व कार्मिकों की पदोन्नतियां
- 10 वी का अस्थायी मैरिट सूची इसी सप्ताह संभव
- वर्ष 1998 के चयनित शिक्षकों को लेकर सरकार ने 7 दिन में मांगी रिपोर्ट
- शिक्षकों की काउंसलिंग में गड़बड़ी, ब्लॉक बदले
- भजनलाल जल्द दे सकते हैं शिक्षक भर्ती की खुशखबरी! शिक्षा विभाग में सवा लाख से ज्यादा पद खाली, पढ़ें सरकार कितनों को देगी सरकारी नौकरी
- भाजपा कार्यालय के बाहर कपड़े उतार कर लेट गए विद्यार्थी मित्र, डरते डरते निकले दो मंत्री
- राजस्थान: शिक्षक भर्ती परीक्षा की 100 से अधिक चुनौती याचिकाएं खारिज, जल्द होंगी नियुक्तियां
- शिक्षा विभाग कार्यालयों के नम्बर
- सर सलामत तो पगड़ी पचास...सब बोले, डॉक्टर-इंजीनियर बनना ही अंतिम विकल्प नहीं
- नागौर में गुरु ने शिष्यों ने मांगी अनोखी गुरु दक्षिणा