Advertisement

मांगें पूरी न होने पर बेरोजगारों ने ली भाजपा को वोट न देने की शपथ

राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के बैनर तले बेरोजगारों ने मंगलवार को कंपनी बाग में सभा की। इसमें बेरोजगारों की मांगें पूरा नहीं करने पर युवाओं ने भाजपा को वोट नहीं देने की शपथ ली। इससे पहले महासंघ की ओर से बाड़मेर, बांसवाड़ा और जयपुर में भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए गए।
महासंघ के उपेन यादव ने बताया कि जिले के प्रत्येक मंडल और तहसीलों के बेरोजगार विस्तारकों की घोषणा की गई है। हर विधानसभा क्षेत्र में 10-10 विस्तारक बनाए हैं। महासंघ की मांग है कि रीट शिक्षक भर्ती 2018 में बीए का वैटेज 30 की जगह 10 प्रतिशत किया जाए। पंचायत राज एलडीसी 2013 की नियुक्ति प्रक्रिया जल्द शुरू हो। बाहरी राज्यों के अभ्यर्थियों का राजस्थान की भर्तियों में 50 प्रतिशत कोटे की जगह 5 प्रतिशत कोटा किया जाए। मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, महाराष्ट्र, हरियाणा, पंजाब व सिक्किम राज्यों की तर्ज पर रीट शिक्षक भर्ती 2018 और सेकंड ग्रेड 2016 का कोर्ट से जल्द से जल्द निस्तारण करवाकर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करवाई जाए।

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts