राजस्थान में 26,000 प्राथमिक और उच्च प्राथमिक अध्यापक के पदों पर भर्ती, पढ़ें डिटेल - The Rajasthan Teachers Blog - राजस्थान - शिक्षकों का ब्लॉग

Subscribe Us

ads

Hot

Post Top Ad

Your Ad Spot

Sunday 22 April 2018

राजस्थान में 26,000 प्राथमिक और उच्च प्राथमिक अध्यापक के पदों पर भर्ती, पढ़ें डिटेल

RSVDE Primary & Upper Primary Teacher  Recruitment 2018 : राजस्थान शिक्षा विभाग डिपार्टमेंट ऑफ एजुकेशन (बीकानेर) आयोग ने 26,000 प्राथमिक और उच्च प्राथमिक अध्यापक के पदों को भरने के लिए अधिसूचना जारी की है.

ये भर्तियां शिक्षा विभाग के लिए जनरल एजुकेशन और स्पेशल एजुकेशन के  नॉन TSP एरिया और TSP एरिया के लिए निकाली गई हैं.
उम्मीदवार मांगी गई योग्यता के अनुसार 14 अप्रैल 2018 से लेकर 30 अप्रैल 2018 तक आवेदन कर सकते है.
उम्मीदवारों द्वारा किए गए सभी आवेदन ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत स्वीकार्य होंगे.
वैकेंसी डिटेल
विज्ञप्ति संख्या – 01/2018 व 2/2018
संगठन का नाम – राजस्थान शिक्षा विभाग डिपार्टमेंट ऑफ एजुकेशन (RSVDE)
कुल पदों की संख्या – 26,000
नॉन TSP एरिया – 20,497
सामान्य शिक्षा – 19,819
विशेष शिक्षा – 678
TSP एरिया  – 5503
सामान्य शिक्षा – 5431
विशेष शिक्षा – 72
पदों के नाम
(A) प्राथमिक अध्यापक
(B) उच्च प्राथमिक अध्यापक
वेतनमान –  ₹ 23,700
आयु सीमा – सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए. इसके साथ ही आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को सरकारी नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
आवेदन शुल्क – सामान्य श्रेणी/अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी क्रीमीलेयर)/अन्य पिछड़ा वर्ग उम्मीदवारों के लिए ₹ 100 शुल्क देय होगा,वहीं क्रीमीलेयर अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति उम्मीदवारों के लिए ₹ 70 शुल्क देय होगा (उन्ही के लिए जो राजस्थान के मूल निवासी हो.)
इसके साथ ही राजस्थान के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति श्रेणी को ₹ 60 आवेदन शुल्क देना होगा.
फीस का भुगतान E-Mitra, Kiosk या जन सुविधा केंद्र या ऑनलाइन बैंकिंग क्रेडिट कार्ड,डेबिट कार्ड नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है.
जानकारी के लिए बता दें कि उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन खुद भी कर सकते है, साथ ही उम्मीदवार E-Mitra, Kiosk या जन सुविधा केंद्र में जाकर वहाँ के कर्मचारियों के माध्यम से भी आवेदन कर सकते है.
जो उम्मीदवार E-Mitra, Kiosk या जन सुविधा केंद्र में जाकर वहाँ के कर्मचारियों के माध्यम से आवेदन करेंगे उनको आवेदन शुल्क से अलग ₹ 30 E-Mitra, Kiosk या जन सुविधा केंद्र को प्रोसेसिंग फीस देनी होगी.
शैक्षिक योग्यता – आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों के पास राजस्थान सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी संस्थान से पास की हुई बैचलर्स डिग्री होनी चाहिए साथ ही 2 वर्ष का एलीमेंट्री डिप्लोमा कोर्स किया होना जरूरी है
बता दे की उम्मीदवारों के पास बोर्ड ऑफ सिक्योरिटी एजुकेशन,राजस्थान पात्रता परीक्षा(आरईईटी) REET राजस्थान टीचर्स एलिजिबिलिटी एग्जामिनेशन पास होना आवश्यक है.
शिक्षा से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार नोटिफिकेशन पढ़े
जिलों की जानकारी
(1) TSP एरिया – बांसवाड़ा,डूंगरपुर,प्रतापगढ़, सिरोही,उदयपुर
(2)नॉनTSPएरिया- अजमेर,अलवर,बरन,बारमेर,भरतपुर,भीलवाड़ा,बीकानेर,बूंदी,चुरू,चित्तौरगढ़,दौसा,धौलपुर,गंगानगर,हनुमानगढ़,जैसलमेर,जालोर,झालावर,जोधपुर,करौली,पाली,नागर,प्रतापगढ़,सिरोही,उदयपुर,जयपुर,कोटा,टोंक,सीकर,झुनझुनउन,स्वामी माधोपुर,राजसमंद
महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की शुरुआत – 14/04/2018
ऑनलाइन आवेदन पंजीकरण का समापन – 30/04/2018
हेल्प डेस्क – किसी भी समस्या से संबंधित प्रश्न/जानकारी के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए फ़ोन नंबर पर कॉल कर सकते है या ई मेल आई डी पर मेल कर सकते है.
0151-2207047
niyukti.ele@gmail.com

भर्ती संबंधित आधिकारिक विज्ञप्ति देखने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक पर पर क्लिक करे www.education.rajasthan.gov.in/elementary

No comments:

Post a Comment

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Advertisement

Important News

Popular Posts

Post Top Ad

Your Ad Spot

Copyright © 2019 Tech Location BD. All Right Reserved