Advertisement

एरियर भुगतान में देरी होने पर शिक्षक संघ ने की आलोचना

बारां. शहर के एक निजी स्कूल में आयोजित शिक्षक संघ राधाकृष्णन की बैठक में उपस्थित पदाधिकारी व सदस्य।
बारां| शिक्षक संघ राधाकृष्णन की जिला कार्यकारिणी की बैठक एक निजी विद्यालय में हुई। इसमें 2012 में नियुक्त तृतीय श्रेणी अध्यापकों के एरियर भुगतान में की जा रही देरी की आलोचना की गई।
जिला उपाध्यक्ष हिम्मत सिंह गौड़ ने बताया कि 2012 में नियुक्त तृतीय श्रेणी अध्यापकों का बकाया एरियर लगभग ढाई लाख रुपए प्रति शिक्षक के हिसाब से ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी किशनगंज व शाहाबाद के राज्य निधि मद के खातों में 15 जनवरी को जमा करा दिया था, लेकिन ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय किशनगंज के कर्मचारियों की लापरवाही से इस एरियर का भुगतान नहीं किया गया, जबकि उनके एरियर के बिल कार्यालय द्वारा बनाए जा चुके थे। इसी अवधि में ब्लॉक शाहाबाद के शिक्षकों का एरियर भुगतान कर दिया गया। इसी दौरान 25 जनवरी को ब्लॉक में कार्यरत प्रारंभिक शिक्षा के शिक्षकों की पे-मैनेजर आईडी पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारियों को हस्तांतरित करने के आदेश जारी हो गए। इस वजह से अब इन शिक्षकों का एरियर अधरझूल में लटक गया। शिक्षक संघ ने इस एरियर का भुगतान अब प्रारंभिक शिक्षा अधिकारियों द्वारा शीघ्र करवाने की मांग की है।

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts