Advertisement

शिक्षक बनने के लिए आज सिरोही में 8 हजार 312 अभ्यर्थी देंगे रीट

भास्कर न्यूज | सिरोही (ग्रामीण) राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की ओर से राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा-2017 (रीट) रविवार को जिले में होगी। परीक्षा तैयारियों को लेकर शनिवार को प्रशासन ने अंतिम रूप दिया। द्वितीय लेवल (कक्षा छह से आठवीं तक) के अभ्यर्थियों की परीक्षा सिरोही और शिवगंज में होगी। यह परीक्षा सिरोही के 19 एवं शिवगंज के 7 परीक्षा केन्द्रों पर प्रथम पारी में होगी।
परीक्षा सुबह दस बजे से शुरू होगी जो साढ़े बारह बजे तक होगी। इसमें 7088 अभ्यर्थी भाग लेंगे। इसी प्रकार प्रथम लेवल (कक्षा पहली से पांचवीं तक) की परीक्षा सिर्फ जिला मुख्यालय पर होगी। इसके लिए सिरोही मुख्यालय पर चार केन्द्र बनाए गए है। जिसमें कुल 1224 अभ्यर्थी बैठेंगे। दूसरी पारी की परीक्षा दोपहर ढाई बजे से शाम पांच बजे तक होगी।

और हमारे यहां पड़ौसी जिले के 4720 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा : रीट परीक्षा को लेकर स्थानीय जिले के अभ्यर्थियों को पड़ौसी जिलों में परीक्षा देंगे। वहीं स्थानीय महिलाओं का परीक्षा केन्द्र सिरोही जिले में ही आया है। हमारे यहां पड़ौसी जिलों के प्रथम पारी में 4,720 अभ्यर्थी परीक्षा देने के लिए आएंगे। वहीं अभ्यर्थियों को रीट परीक्षा देने के लिए सम्बंधित परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा के एक घंटे पूर्व ही पहुंचना होगा। अभ्यर्थियों को जांच के बाद ही परीक्षा में बैठने दिया जाएगा।

सिरोही और शिवगंज में पहली पारी में 26 तो दूसरी पारी में जिला मुख्यालय के 4 केन्द्रों पर होगी परीक्षा

अभ्यर्थी ये दस्तावेज लेकर पहुंचे

कलेक्टर संदेश नायक ने बताया कि परीक्षा में अभ्यर्थी केवल प्रवेश पत्र, फोटो पहचान पत्र तथा उसकी एक प्रति एवं बॉलपेन लेकर ही प्रवेश ले सकेंगे। परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षार्थी प्रवेश पत्र एवं मान्य फोटोयुक्तपहचान पत्र मय स्वयं प्रमाणित फोटो प्रति एवं बॉलपेन के साथ ही कर सकेंगे तथा परीक्षा केन्द्रों पर मोबाइल, केलकुलेटर, ब्लूटूथ या अन्य कोई इलेक्ट्रोनिक्स उपकरण, घड़ी, चैन, अंगूठी, कान के टॉप्स, लॉकेट, पर्स , हैण्डबैग, डायरी आदि लाना निषेध है। परीक्षार्थी इस प्रकार की कोई सामग्री लाता है तो उसे स्वयं की जिम्मेदारी पर इन्हें परीक्षा केन्द्र के बाहर रखना होगा। अधिकारियों को निर्देश दिए कि परीक्षा भयमुक्त एवं अपराधमुक्त तरीके से आयोजित कराने के लिए लक्ष्य निर्धारित रखें। किसी भी परिस्थिति में बाहरी दबाव में नहीं आए तथा यदि ऐसी कोई स्थिति बनती हो तो जल्द सूचना दे। अतिरिक्त जिला कलक्टर आशाराम डूडी ने प्रश्न पत्र पैकेट वितरण के लिए पर्यवेक्षकों को विशेष निर्देश दिए तथा कहा कि कोषागार से पैकेट निकलने से लेकर केन्द्राधीक्षक की ओर से पैकेट खोले जाने तक सम्पूर्ण जिम्मेदारी पर्यवेक्षकों की रहेगी।

प्रथम पारी में ये रहेंगे

जिला मुख्यालय पर आदर्श विद्या मंदिर (पैवेलियन), इमानुअल मिशन स्कूल, गोयली, एसपी कॉलेज पुलिस लाइन सिरोही, अजित विद्या मंदिर, आदर्श विद्या मंदिर बालिका स्कूल, सेंटपॉल स्कूल, महावीर पब्लिक स्कूल, भाटकड़ा स्कूल, बालिका राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरोही, आनन्द विद्या मंदिर, नवीन भवन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, पुराना भवन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, पीजी कॉलेज, पीजी कॉलेज विज्ञान परिसर, एनएसपी स्कूल, पोलोटेक्निक कॉलेज, शिवगंज की आदर्श विद्या मंदिर, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, राजकीय महाविद्यालय, सेंटपॉल स्कूल, राजकीय माध्यमिक विद्यालय दादावाड़ी, मॉडर्न डिफेंस स्कूल केसरपुरा में परीक्षा होगी।

दूसरी पारी में ये है परीक्षा केन्द्र

जिला मुख्यालय पर राजकीय महाविद्यालय, नवीन भवन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, पुराना भवन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, राजकीय बालिका उमा विद्यालय में परीक्षा होगी।

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts