Advertisement

सातवें वेतन आयोग के विरोध में कर्मचारियों ने प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

दौसा. सातवें वेतन आयोग की सिफारिशें राज्य में केन्द्र के अनुसार 1 जनवरी 2016 से लागू करने सहित 11 सूत्रीय मांगों को लेकर शुक्रवार को कर्मचारियों ने राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ के बैनर तले जिला कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर सीएम के नाम जिला कलक्टर नरेशकुमार शर्मा को ज्ञापन सौंपा।



महासंघ के जिलाध्यक्ष गिरिराज जैमन ने बताया कि कर्मचारियों के द्वारा राज्य सरकार से सातवें वेतन आयोग की सिफारिशें केन्द्र के अनुसार लागू करने, छठे वेतन आयोग की विसंगतियों को दूर कर सातवें वेतनमान में संशोधन किया करने, संविदाकर्मियों को काम के अनुसार वेतन देने, सहित अन्य मांगों को लेकर सीएम के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।


इसी प्रकार राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय की उपशाखा ग्रामीण व नगर के पदाधिकारियों ने भी कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर पांच सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सीएम व मुख्य सचिव के नाम उपखण्ड अधिकारी को सौंपा। अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद शर्मा ने बताया कि शिक्षक वर्ग अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलनरत है।


जिनमें सातवें वेतनमान की सिफारिशें केन्द्र के अनुसार लागू करने, शिक्षकों के सभी संवर्गो का वेतनमान केन्द्र के शिक्षकों के समकक्ष निर्धारित करने, अनुसूची 5 के अन्तर्गत किये गये मूल वेतन कटौती को तत्काल निरस्त करने, पुरानी पेंशन योजना लागू करने सहित मांगों का ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर संभाग संगठन मंत्री पण्डित राधेश्याम शर्मा, जिला मंत्री जगदीश मीना, महेशचन्द खण्डेलवाल, भामस जिलाध्यक्ष उमेशकुमार शर्मा, शिक्षक संघ के जिला संगठन मंत्री गिर्राज सैन, अशोक विजय, नगेंद्र, रामदेव आदि मौजूद थे।

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts