Advertisement

जेएनवीयू शिक्षक भर्ती के फाॅर्म की जल्द स्क्रूटनिंग करें : कुलपति

जोधपुर | जेएनवीयूकुलपति प्रो. आरपी सिंह ने शिक्षक भर्ती के फॉर्म शीघ्र स्क्रूटनिंग करने के निर्देश दिए हैं, ताकि भर्ती प्रक्रिया समय पर पूर्ण हो सके। वहीं सभी परीक्षा केंद्रों में अनुपस्थित रहने वाले अभ्यर्थियों की सूची भी विश्वविद्यालय को मिल गई है।
परीक्षा के बाद कुल 2450 आवेदकों में से 1823 आवेदक ही बचे हैं। कुल 74.45 प्रतिशत अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे थे। वहीं शिक्षक भर्ती को लेकर विरोध लगातार जारी है। जेएनवीयू में शिक्षक भर्ती के लिए विश्वविद्यालय की ओर से आवेदन आमंत्रित किए गए थे। विभिन्न विभागों में 62 से ज्यादा पदों के लिए करीब 2400 से ज्यादा आवेदन भरे गए। विश्वविद्यालय ने इस भर्ती को पूर्ण करने के लिए तीन चरण तय किए हैं। पहले चरण में एकेडमिक रिकॉर्ड की गणना होनी है, पूरे कॅरिअर के एकेडमिक रिकॉर्ड को 50 अंकों में बांटा गया और दूसरे चरण में जेएनवीयू ने लिखित परीक्षा ली। इस परीक्षा में स्क्रूटनिंग नहीं होने से विश्वविद्यालय ने सभी अभ्यर्थियों को शामिल कर लिया था। इसे लेकर विरोध भी दर्ज करवाया गया था। रविवार को सभी पदों के लिए लिखित परीक्षा ली गई थी। प्रक्रिया पर सवाल यह उठ रहे हैं कि स्क्रूटनिंग में जो आवेदन रिजेक्ट होंगेे, उनकी परीक्षा का क्या होगा? वहीं स्क्रूटनिंग नहीं करवाने को लेकर शिकायतें भी हो रही हैं। परीक्षा के बाद सोमवार से फाॅर्म की स्क्रूटनिंग का कार्य होना था, लेकिन कई शिक्षक नहीं पहुंचे, इसी को ध्यान में रखते हुए कुलपति प्रो. सिंह ने स्क्रूटनिंग शीघ्र करवाने के निर्देश दिए हैं। कुल पद के 10 गुणा अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। साक्षात्कार 20 अंकोें का होगा तथा 5 अंक टीचिंग स्किल के होंगे।

किसपरीक्षा केंद्र पर रही कितनी उपस्थिति

परीक्षा केंद्र पंजीकृत उपस्थित अनुपस्थित

केएनकॉलेज 890 659 231

साइंस फैकल्टी 369 264 105

आर्ट्स फैकल्टी 778 575 203

इंजीनियरिंग 413 325 18 

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts