Advertisement

शिक्षक श्रेणी तृतीय भर्ती-2013 के 313 शिक्षकों को दिया पदस्थापन

नागौर| अध्यापकतृतीय श्रेणी भर्ती-2013 के संशोधित परिणाम में नवचयनित अभ्यर्थियों को विद्यालय आवंटन प्रस्ताव का अनुमोदन बुधवार को किया गया।
जिला परिषद में जिला प्रमुख सुनीता चौधरी की अध्यक्षता में जिला स्थापना समिति की बैठक में लेवल वार विषयवार 313 अभ्यर्थियों को पदस्थापन दिया। जिला प्रमुख ने बताया कि शिक्षक भर्ती-2013 के दस्तावेज सत्यापन के दौरान अभ्यर्थियों के अनुपस्थित रहने के कारण रिक्त रहे पदों के डेढ़ गुणा अभ्यर्थियों को वरीयता अनुसार आगामी 5 अक्टूबर को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया गया है। जिससे 51 अभ्यर्थियों की विषयवार, श्रेणीवार कट ऑफ एवं अभ्यर्थियों के रोल नंबर समाचार पत्र में विज्ञप्ति में जारी किए जा चुके हंै। चयनितों का पदस्थापन काउंसलिंग से किया। उपलब्ध रिक्त पदों पर अभ्यर्थियों को निकटतम विद्यालय में दिया गया है। जिसमें विकलांग, विधवा, परित्यक्ता एवं महिलाओं को पदस्थापन में प्राथमिकता प्रदान की गई है। बैठक में सीईओ अजीत सिंह राजावत, आईएएस प्रशिक्षु अमित यादव, प्रारंभिक डीईओ रजिया सुल्ताना मौजूद थी।

विषयवारइनको दिया गया है पदस्थापन

प्रथमलेवल के 170 तथा द्वितीय लेवल में विज्ञान-गणित के 72, सामाजिक अध्ययन के 43, हिंदी के 09, अंग्रेजी के 06, संस्कृत के 05 तथा उर्दू के 08 अभ्यर्थियों को पदस्थापन दिया गया। 

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts