अधिकारी ने रात 9.30 बजे शिविर में ली हाजिरी - The Rajasthan Teachers Blog - राजस्थान - शिक्षकों का ब्लॉग

Subscribe Us

ads

Hot

Post Top Ad

Your Ad Spot

Monday 5 June 2017

अधिकारी ने रात 9.30 बजे शिविर में ली हाजिरी

शिविरों से गैर हाजिर 39 शिक्षकों को नोटिस, अब शामिल होने के निर्देश

अध्यापकवेतन के अनुसार काम करने की सोच को बदलकर देश समाज के लिए कुछ करने का जज्बा रखते हुए कर्तव्य का निर्वहन करें। इससे बालकों का सर्वांगीण विकास होगा। साथ ही गांवों में अच्छे शिक्षक होने की पहचान भी कायम होगी। शिक्षक अपनी दृष्टि बदलें तो सृष्टि बदल जाएगी।
बालकों को भगवान समझ कर कर्तव्य का पालन करें। बच्चे के भविष्य की नींव शिक्षक के कंधे पर ही टिकी रहती है।

कोदिया के मॉडल स्कूल में शिक्षण प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह में शनिवार को यह बात जिला प्रमुख शक्तिसिंह हाड़ा ने कही। उन्होंने कहा कि शिक्षक की भूमिका सर्वोपरि होने के कारण लोगों की उम्मीद अध्यापकों से अधिक होती है। इसका गर्व होना चाहिए। राजनीतिक दबाव से परे हटकर शिक्षण कराने को कहा। अध्यापक प्रशिक्षण शिविर का दूसरा चरण सोमवार को शुरू होगा। प्रथम चरण में अनुपस्थित 39 शिक्षकों को नोटिस जारी किए जाएंगे। इन्हें दूसरे प्रशिक्षण में कारण सहित उपस्थित होने के निर्देश दिए। वहीं जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक अनूपसिंह सिसोदिया ने शिक्षा के स्तर पर चिंता जताते हुए कहा कि हम सभी को इसे सुधारने के लिए सतत प्रयास करना चाहिए। कक्षा 1 से 5 तक के अध्यापकों पर ही बालक का भविष्य निर्भर है इसलिए पूरी निष्ठा ईमानदारी से कर्तव्य को निभाएं। निजी विद्यालय के मुकाबले अच्छी सुविधा एवं प्रशिक्षित अध्यापक होने के बावजूद नामांकन में पिछड़ने पर सभी को विचार कर सरकारी विद्यालयों में नामांकन बढ़ाने पर जोर दिया। साथ ही अध्यापक को स्वमूल्यांकन की प्रवृत्ति डालने को कहा। जबकि ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सुरेन्द्रसिंह पुरावत ने प्रशिक्षण में सभी शिक्षक अपने ज्ञान को साथी शिक्षक में बांटे ताकि उसका उपयोग बालकों पर कर सके। भाजपा मंडल अध्यक्ष योगेंद्र सिंह छापड़ेल ने संस्कारवान बालकों को तैयार कर देश हित समाज हित का पाठ पढ़ाने पर जोर दिया। समारोह में केशकला बोर्ड के सदस्य प्रहलाद सेन, युमो मंडल अध्यक्ष सत्यनारायण तेली, जीएसएस अध्यक्ष बनवारीलाल शर्मा, नगर अध्यक्ष निर्मल लोढ़ा, धर्मचंद जीनगर, सुदर्शन गाड़ोदिया, श्रवण सोनी, रामस्वरूप गुर्जर, पंचायत समिति सदस्य कैलाश रैगर, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी जगजितेंद्र सिंह ने भी संबोधित किया। प्रभारी सत्यनारायण पटवारी ने 6 दिवसीय शिविर की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। अधिकारियों ने आरपी दिनेश सेन, परसराम छापरवाल, एमटी गणराजसिंह मीणा, दीपक जैन, ममता शर्मा, विजय पाराशर, सुरज्ञानसिंह, द्वारका प्रसाद कुमावत, सुनिता खटीक एवं चित्रलेखा यादव को विषयवार मॉड्यूल पर चर्चा कर दिशा निर्देश दिए। जबकि प्रबोधक संघ के जिलाध्यक्ष किशन सिंह राठोड़ ने शिक्षकों की विभिन्न समस्याएं बताईं।

कोटड़ी. कोदिया मॉडल स्कूल में हुए प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह के दौरान संबोधित करते जिला प्रमुख।

आसींद | ब्राह्मणोंकी सरेरी के केजीबीवी शारदे छात्रावास में जारी शिक्षकों के ग्रीष्मकालीन शिविर के तीसरे चरण के छ: दीवसीय शिविर का समापन शनिवार को हुआ। विकास अधिकारी गोपाललार टेलर ने कहा कि शिक्षक प्रशिक्षण में प्राप्त नवीन विधाओं के माध्यम से विद्यालयों में बालकों का सर्वांगीण विकास करें। उन्होंने इस वर्ष भीलवाड़ा जिले के बोर्ड परीक्षा परिणामों की सराहना की। अध्यक्षता सरपंच नरेंद्र सोनी ने की। इस अवसर पर शिविर प्रभारी रामस्वरूप जोशी, पीईईओ ओमप्रकाश जोशी, गणपतलाल वर्मा, मुकेशचंद, समर्थलाल बोहरा प्रधानाध्यापक राजेंद्र सेन, अजीतसिंह आदि उपस्थित थे।

भगवानपुरा | कस्तूरबागांधी बालिका आवासीय विद्यालय शारदे छात्रावास में चल रहे शिक्षक आवासीय प्रशिक्षण शिविर का शुक्रवार दोपहर में जिला शिक्षा अधिकारी अनूपसिंह सिसोदिया ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा रविकांत दाधीच ने अवलोकन किया। वहीं, रात 9:30 बजे ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी दाधीच फिर निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने हाजिरी ली। सभी शिक्षक उपस्थित थे। 

No comments:

Post a Comment

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Advertisement

Important News

Popular Posts

Post Top Ad

Your Ad Spot

Copyright © 2019 Tech Location BD. All Right Reserved