About Us

Sponsor

प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय को बंद करने की तैयारी कर रही है सरकार

बीकानेर। पिछले सालों में प्रदेश के 20 हजार स्कूलों को माध्यमिक शिक्षा में मर्ज करने के बाद अब राज्य सरकार बीकानेर के प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय को बंद करने की तैयारी कर रही है।
पिछले कुछ समय में जारी आदेशों से ऐसे ही संकेत मिल रहे हैं, जिसमें प्रारंभिक शिक्षा के प्रशासनिक नियंत्रण को माध्यमिक शिक्षा को हस्तांतरित करने की बात सामने आई है। इसमें पीईईओ को पंचायत के सभी स्कूलों का प्रशासनिक नियंत्रण देने को महत्वपूर्ण कारण माना जा रहा है।
हालांकि स्पष्ट रूप से राज्य सरकार ने ऐसे कोई निर्देश नहीं दिए हैं, लेकिन अधिकारी दबी जुबान से इन कारणों को प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय को मर्ज करने की कड़ी बता रहे हैं। इसके अलावा अप्रैल से सर्व शिक्षा अभियान के बजट पर असमंजस होने पर डेढ़ लाख शिक्षकों की वेतन व्यवस्था रमसा के माध्यम से करने के बाद इस पर मुहर लग सकती है।
प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय को मर्ज करने के बाद उठने वाले विरोध के मद्देनजर सरकार फूंक-फूंक कर कदम रख रही है। माध्यमिक शिक्षा के संस्था प्रधानों के प्रशासनिक नियंत्रण में प्रारंभिक शिक्षा के सभी स्कूलों को सौंप दिया गया और किसी को पता तक नहीं चला।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Important News

Popular Posts