About Us

Sponsor

मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर शिक्षक ने दिया धरना

भास्करन्यूज | सुमेरपुर बुधवार को सरकारी विद्यालयों में राष्ट्रीय पोषाहार कार्यक्रम के तहत कार्यरत कुक कम हेल्पर का मानदेय बढ़ाने एवं शिक्षकों को मिड-डे-मिल कार्य से छुटकारा दिलाने को लेकर बुधवार को राजस्थान शिक्षक एवं पंचायती राज कर्मचारी संघ के बैनर तले धरना प्रदर्शन के बाद उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
धरने को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि सरकार इन कुक कम हेल्पर का आर्थिक शोषण कर रही है। इन्हें मासिक मानदेय 1 हजार रुपए प्रतिमाह दिया जाता है जो कि ऊंट के मुंह में जीरे के बराबर है। जबकि इनसे पुरे दिन कार्य लिया जाता है। नरेगा में कार्य करने वाले अकुशल श्रमिक को भी लगभग 250 रुपए प्रतिदिन मजदूरी दी जाती है। इसलिए इनको मानदेय के रूप में सरकार प्रतिदिन 300 रुपए मानदेय देने की मांग की। साथ ही शिक्षकों को मिड-डे-मिल से पूर्णतया मुक्त किया जाए। जिससे शिक्षक अपना शैक्षिक कार्य पूर्णतया रूप से कर सकें। वक्ताओं ने कहा कि पोषाहार पकाने में व्यय होने वाली कन्वर्जन राशि तो प्रतिवर्ष बढ़ती है लेकिन इन कुक कम हेल्पर का मानदेय पिछले 10 वर्षों से 1000 रुपए प्रतिमाह पर ही अटका पड़ा है।

शेष|पेज13

इन्होंनेकिया धरने को संबोधित

धरने में जिला सभाध्यक्ष संतोकसिंह सोलंकी, जिलामंत्री अशोक चौरडिय़ा, उपशाखा अध्यक्ष दलपतसिंह चंदावत, मंत्री ओमप्रकाश शर्मा, फिरोज खान, यशपाल सोलंकी, कुक कम हेल्पर कंचन देवी और सरसों देवासी ने भी संबोधित किया। इस मौके पर विक्रमसिंह मेड़तिया, शैतानसिंह सोलंकी, हिम्मतराम गहलोत, अशोक राजपुरोहित, भीमराज परिहार, मनोज आर्य सहित कई लोग मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Important News

Popular Posts