About Us

Sponsor

जन्म से ही हाथ नहीं थे, पैरों में कलम पकड़कर पढ़े, राष्ट्रपति से लिया अवार्ड

डूंगला चित्तौड़गढ़ हौसला और जज्बा हो तो दुश्कर भी आसान हो जाता है। ऐसा ही जज्बा जिले के दुर्गा खेड़ा गांव निवासी गुणवंत सिंह देवल ने दिखाया। जन्म से ही दोनों हाथ नहीं होने के बावजूद पैरों में कलम पकड़कर पढ़ाई की और इसके बाद कलम की जगह छैली और हथौड़ा थाम मूर्तियां बनाने लगे। 51 वर्षीय गुणवंत ने विकलांगता को कभी अपनी राह का रोडा नहीं बनने दिया।

पढ़ाई के दौरान जहां उन्होंने स्कूल टॉप किया वहीं पैरों से मूर्तियां व चित्रकारी के बूते राष्ट्रपति से भी सम्मान पाया। बिलोट ग्राम पंचायत के दुर्गा खेडा गांव के ईश्वर सिंह व इंद्राणी के घर जन्मे गुणवंत बाल्यकाल से ही तीव्र बुद्धि के थे। स्कूल जाना शुरू किया और पांव के अंगूठे व अंगूली के बीच कलम फंसाकर लिखना सीखा। कुछ ही समय में चित्रकारी भी करने लगे। आठवीं कक्षा उतीर्ण करने के बाद जब आगे की पढ़ाई के लिए उदयपुर के विद्याभवन में दाखिला दिलाने की बात आई तो संचालक ने यह कह मना कर दिया की अन्य बालक उन्हें चिड़ाएंगे।
गुणवंत ने साथियों के ताना की परवाह किए बिना स्कूल टॉप किया। इस दौरान चित्रकारी व मूर्ति कला के चलते वर्ष 1984 में ललित कला अकादमी के माध्यम से उनका चयन राष्टपति अवार्ड के लिए हुआ। गुणवंत को इस अवार्ड से भी नवाजा गया। वर्ष 1987-88 में उदयपुर के शिल्प ग्राम मेले में तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने भी उनको सम्मानित किया। गुणवंत सुबह ब्रश करने से नहाना, कपड़े पहनना, सेंविंग आदि सभी दैनिक कार्य बिना किसी की मदद करते हैं।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Important News

Popular Posts