About Us

Sponsor

शिक्षक भर्ती के दस्तावेजों के साथ कुलपति जयपुर तलब

जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में वर्ष 2013 में हुई शिक्षक भर्ती के तथ्यों सहित कुलपति को राज्य सरकार के उच्च शिक्षा विभाग की ओर से तलब किया है। मंगलवार देर रात तक तथ्य जुटाकर बुधवार सुबह कुलपति प्रो. आरपी सिंह जयपुर गए तथा वहां उच्च शिक्षा विभाग में सारे दस्तावेज प्रस्तुत किए।
जेएनवीयू में वर्ष 2013 में हुई भर्तियों पर कुछ असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती पर लगातार सवाल उठते रहे है, मामला न्यायालय में भी लंबित था तथा इस संबंध में कई बार सरकार की तरफ से भी जांच करवाई गई लेकिन इस संबंध में अब तक सरकार की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं हुई। राजस्थान हाईकोर्ट के निर्णय के आधार पर दो असिस्टेंट प्रोफेसर को निलंबित भी किया गया। हाल ही में राज्य सरकार के उच्च शिक्षा विभाग की ओर से कुलपति प्रो. आरपी सिंह को पत्र भेजकर बुधवार को सभी दस्तावेजों के साथ तलब किया था। कुलपति प्रो. आरपी सिंह ने बताया कि जिन पदों पर अयोग्यता की शिकायतें हैं, उन्हीं के दस्तावेज मांगे हैं।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Important News

Popular Posts