About Us

Sponsor

अप्रैल में होगा 'जयपुर फेस्टिवल ऑफ एजुकेशन', सोमवार को दिल्ली में होगी घोषणा

राजस्थान सरकार के सुधार कार्यक्रमों के प्रजेंटेशन के साथ सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 'जयपुर फेस्टिवल ऑफ एजुकेशन' का घोषणा कार्यक्रम आयोजित होगा. यह कार्यक्रम 19 दिसंबर को शाम 4 बजे होना है. जानकारी के अनुसार इस कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी के साथ ही शिक्षा विभाग के सचिव सहित तमाम अधिकारी इस कार्यक्र में मौजूद रहेंगे.

अप्रैल में होगा 'जयपुर फेस्टिवल ऑफ एजुकेशन', सोमवार को दिल्ली में होगी घोषणा

दिल्ली के हयात रेजीडेंसी होटल में होने वाले इस कार्यक्रम में 2017 में अप्रैल के पहले सप्ताह में होने वाले 'जयपुर फेस्टिवल ऑफ एजुकेशन' के बारे में विस्तार से चर्चा होगी. बता दें कि शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए होगा. इस फेस्टिवल का आयोजन राजस्थान सरकार की ओर से होगा.

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे एक दिन पहले पहुंचेंगीं दिल्ली

इस कार्यक्रम में शामिल होने राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे रविवार को ही दिल्ली पहुंचेंगीं. फिलहाल वे सरकार के तीन साल की वर्षगांठ पर मनाए जा रहे उत्सव के तहत जोधपुर दौरे पर हैं.

मुख्यमंत्री जोधपुर में यहां कई विकास कार्यों को जनता को समर्पित किया. सीएम राजे ने सूरसागर रामद्वारा में मुख्यद्वार का लोकार्पण किया. सूरसागर रामद्वारा में मुख्यमंत्री ने पूजा अर्चना की. यहां सीएम ने प्राचीन बावड़ी और ग्रन्थों की पूजा की.

इस दौरान सीएम ने संतों से आशीर्वाद लिया और समाधियों के दर्शन किए. सीएम राजे ने परमहंस मोहनदास महाराज और रामस्नेही संत रामप्रसाद महाराज से आर्शीवाद लिया.. उन्होंने इस अवसर पर अजीत भवन में आमजन से मुलाकात भी की. इस दौरान मुख्यमंत्री से मिलने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Important News

Popular Posts