ज्ञापन सौंपे, समस्याएं बताईं सीएम ने दिया आश्वासन - The Rajasthan Teachers Blog - राजस्थान - शिक्षकों का ब्लॉग

Subscribe Us

ads

Hot

Post Top Ad

Your Ad Spot

Sunday 18 December 2016

ज्ञापन सौंपे, समस्याएं बताईं सीएम ने दिया आश्वासन

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के जोधपुर आगमन पर शनिवार को विभिन्न संगठनों ने ज्ञापन सौंपे। कई लोगों ने अपनी समस्याएं बताईं। राजे ने उन्हें समाधान का आश्वासन भी दिया।
भारतीय जलदाय श्रमिक संघ के नारायणसिंह राजपुरोहित, नरेंद्र सोलंकी, प्रकाशसिंह गहलोत सुरेंद्र विश्नोई आदि ने एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री को 51 किलो की माला पहनाकर ज्ञापन सौंपा। जिला महामंत्री गोपीकिशन नेगी ने सीएम से कहा कि केंद्र के समान राज्य कर्मचारियों को भी सातवें वेतन आयोग का लाभ दिया जाए। इसी तरह राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील के जिलाध्यक्ष मुन्नाराम चौधरी ने सातवें वेतन आयोग की सिफारिशें जल्द लागू करने, छठे वेतन आयोग की विसंगतियों को दूर करने की मांग की। राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष परसराम तिवाड़ी महकराम विश्नोई के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने पांचवें छठे वेतनमान की विसंगतियां दूर करते हुए सातवां वेतनमान देने की मांग की।

आशासहयोगिनियों ने किया प्रदर्शन : राजस्थानशारीरिक शिक्षा शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष मुन्नाराम चौधरी के नेतृत्व में पीटीआई ने प्रतिबंधित क्षेत्र से स्थानांतरण पर लगा बैन हटाने सहित विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन दिया। राजस्थान आशा सहयोगिनी संघ ने विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया। इस दौरान महासंघ जिलाध्यक्ष शंभूसिंह मेड़तिया के नेतृत्व में आशा सहयोगिनियों ने प्रदर्शन भी किया। इसी प्रकार राजस्थान शारीरिक शिक्षा शिक्षक संघ के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष हापूराम चौधरी जिलाध्यक्ष बक्साराम चौधरी और कर्मचारी महासंघ जिलाध्यक्ष कृष्णमुरारी शर्मा के नेतृत्व में शिक्षकों ने नवक्रमोन्नत सैकंडरी स्कूलों में पीटीआई लगाने, राजकीय शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय का जीर्णोद्धार कराने, छठी से दसवीं कक्षा तक स्वास्थ्य एवं शारीरिक शिक्षा की किताबें लागू करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन दिया। वहीं राजस्थान संयुक्त कर्मचारी महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष राजाबाबू बोहरा प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष ब्रह्मदेव पुरोहित, हरनारायण दाधीच अनिल गौड़ ने मुख्यमंत्री से सातवां वेतन आयोग लागू करने, कर्मचारियों की वेतन विसंगतियों को दूर करने और संविदा पर कार्यरत कर्मचारियों को नियमित करने की मांग की।

आयुर्वेदनर्सेज ने मेडिकल नर्सेज के समान वेतन मांगा : राजस्थानआयुर्वेद नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति के प्रदेश कोषाध्यक्ष घनश्याम नवल के नेतृत्व में आयुर्वेद नर्सेज ने मेडिकल नर्सेज के समान वेतन ग्रेड पे 4200 करवाने राज्य में शीघ्र सातवां वेतनमान दिलवाने का ज्ञापन सौंपा। 

No comments:

Post a Comment

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Advertisement

Important News

Popular Posts

Post Top Ad

Your Ad Spot

Copyright © 2019 Tech Location BD. All Right Reserved