जिले के निजी स्कूल संचालकों ने शुक्रवार को स्कूल शिक्षा परिवार के बैनर
तले रैली निकाली। इसके बाद मुख्यमंत्री के नाम नौ सूत्री ज्ञापन कलेक्टर को
दिया। अध्यक्ष मगराज कड़वासरा ने बताया कि केंद्र सरकार की
ओर से मांगी गई सूचनाओं के अतिरिक्त राज्य सरकार का शिक्षा विभाग अनावश्यक सूचनाएं मांग कर निजी स्कूल संचालकों को बेवजह परेशान कर रहे हैं। वहीं विद्यालय के कार्मिकों को भी भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ देने, कक्षा 8वीं की अंग्रेजी माध्यम की किताबें नवंबर 2016 में छपने के कारण इस वर्ष अंग्रेजी माध्यम को 8वीं बोर्ड से छूट देने, बोर्ड में निजी विद्यालय कार्मिकों को ड्यूटी पर लगाने, आर.टी.ई पुनर्भरण समयबद्ध करने, निजी स्कूल के विद्यार्थियों को भी विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ देने की मांगें की गई। जिला प्रभारी आनंद जे थोरी ने बताया कि ज्ञापन राजस्थान में भेदभावपूर्ण नीति के खिलाफ सभी जिलों तथा उपखंडों में दिए जा रहे हैं। कलेक्टर के अलावा डीईओ माध्यमिक एवं प्रारंभिक को भी ज्ञापन सौंप समस्याएं बताईं। इस मौके पर महामंत्री गंगाराम चौधरी, प्रवक्ता सुरेश जाटोल, शहर ब्लाक प्रभारी भंवरलाल विश्नोई, कोषाध्यक्ष वीरसिंह सोलंकी, समस्त ब्लाकों के पदाधिकारी, लक्ष्मण टाक, नुकलाराम भादू, दीपाराम टाक, भोमाराम नैण, तेज सिंह, गोमाराम, हीरालाल खत्री, नारायण खत्री, जगदीश सारण, हितेश सोनी, देवाराम पंवार, कानाराम चौधरी, डूंगराराम बेनीवाल, अरशद खान, जालम सिंह आदि संचालक मौजूद थे।
ओर से मांगी गई सूचनाओं के अतिरिक्त राज्य सरकार का शिक्षा विभाग अनावश्यक सूचनाएं मांग कर निजी स्कूल संचालकों को बेवजह परेशान कर रहे हैं। वहीं विद्यालय के कार्मिकों को भी भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ देने, कक्षा 8वीं की अंग्रेजी माध्यम की किताबें नवंबर 2016 में छपने के कारण इस वर्ष अंग्रेजी माध्यम को 8वीं बोर्ड से छूट देने, बोर्ड में निजी विद्यालय कार्मिकों को ड्यूटी पर लगाने, आर.टी.ई पुनर्भरण समयबद्ध करने, निजी स्कूल के विद्यार्थियों को भी विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ देने की मांगें की गई। जिला प्रभारी आनंद जे थोरी ने बताया कि ज्ञापन राजस्थान में भेदभावपूर्ण नीति के खिलाफ सभी जिलों तथा उपखंडों में दिए जा रहे हैं। कलेक्टर के अलावा डीईओ माध्यमिक एवं प्रारंभिक को भी ज्ञापन सौंप समस्याएं बताईं। इस मौके पर महामंत्री गंगाराम चौधरी, प्रवक्ता सुरेश जाटोल, शहर ब्लाक प्रभारी भंवरलाल विश्नोई, कोषाध्यक्ष वीरसिंह सोलंकी, समस्त ब्लाकों के पदाधिकारी, लक्ष्मण टाक, नुकलाराम भादू, दीपाराम टाक, भोमाराम नैण, तेज सिंह, गोमाराम, हीरालाल खत्री, नारायण खत्री, जगदीश सारण, हितेश सोनी, देवाराम पंवार, कानाराम चौधरी, डूंगराराम बेनीवाल, अरशद खान, जालम सिंह आदि संचालक मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment