About Us

Sponsor

42 तहसीलदारों का प्रमोशन, 29 आरएएस के तबादले

जयपुर। राज्य सरकार ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा के 29 अफसरों का स्थानांतरण कर दिया है। दूसरी ओर तीन अलग-अलग आदेश जारी कर 42 तहसीलदारों को प्रमोट कर आरएएस बनाया गया। इनमें से 21 तहसीलदारों को एडहॉक के आधार पर प्रमोशन किया गया है।
एडहॉक प्रमोशन वालों को पोस्टिंग दे दी गई है, जबकि नियमित तौर पर प्रमोट हुए 20 में से केवल दो ही अफसरों को तैनाती दी गई है। एक को विभागीय पदोन्नति समिति की अभिशंसा पर यह पदोन्नति दी गई है। सात अफसरों के प्रकरण विभागीय पदोन्नति समिति की अभिशंसा पर सील बंद लिफाफे में रखी गई है।
कार्मिक विभाग की ओर से जारी की गई सूची के अनुसार बहाली के बाद पिछले कई महीनों से एपीओ चल रही आभा जैन को पोस्टिंग दे दी गई है। जैन को राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय कोटा का रजिस्ट्रार बनाया गया है। यज्ञमित्र सिंह देव को निदेशक मुद्रण एवं लेखन सामग्री विभाग जयपुर, अर्जुन चौधरी संयुक्त सचिव राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड, भंवर लाल मेहरड़ा को अतिरिक्त आयुक्त उपनिवेशन सतर्कता बीकानेर, केसर लाल मीणा को राजस्व अपील अधिकारी बाड़मेर, हर सहाय मीणा को अतिरिक्त आयुक्त मुख्यालय नगर निगम जयपुर, सुरेश कुमार नवल को उपायुक्त नगर निगम जयपुर, मुरलीधर प्रतिहार को एडीएम डूंगरपुर, नरेंद्र पाल सिंह को रजिस्ट्रार कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर, विनिता सिंह को उपायुक्त जयपुर-3 वाणिज्यिक कर विभाग जयपुर, मुकेश कुमार मीणा उप सचिव ऊर्जा, हिम्मत सिंह बारहठ को एडीएम बांसवाड़ा, सुरेंद्र सिंह पाल को एसीईओ दौसा, शिव चरण मीणा को आयुक्त नगर परिषद भरतपुर, भानीराम को उपखंड अधिकारी नोहर को लगाया गया है।
प्रतिष्ठा पिलानिया को एसीईओ चित्तौडगढ, डॉ. सुनीता पंकज को एसीईओ जयपुर, हरितिमा को एसडीओ हनुमानगढ़, अनिता चौधरी को एसीईओ झूंझुनू, सना सिद्दीकी को सहायक आयुक्त खाद्य विभाग, अनिल कुमार पूनिया को उपायुक्त उपनिवेशन नाचना, विजय सिंह नाहाटा को एसडीओ भोपालगढ़, नवल किशोर गुप्ता को एसडीओ प्रतापगढ़, सुरेश कुमार बुनकर को एसडीओ अजमेर, वर सिंह एसडीओ डूंगरपुर, हिम्मतराम मेहरा को एसडीओ मांगरोल, कन्हैया लाल सोनगरा को एसडीओ नोखा, केशव मिश्रा को एसडीओ सायला, सुरेश कुमार खटीक को एसडीओ चित्तौडगढ में पोस्टिंग दी गई है। एक अन्य मामले में आरएएस नरेंद्र सिंह चौहान के बंद लिफाफा को खोला गया, जिसमें उन पर लगा आरोप प्रमाणित नहीं पाया गया। ऐसे में उन्हें सुपरटाइम स्केल के लिए प्रमोट किया गया।
प्रमोशन के बाद इनकाे पोस्टिंग : तहसीलदारसेवा से राजस्थान प्रशासनिक सेवा में पदोन्नत अफसरों को भी शुक्रवार को पोस्टिंग दे दी है। इनमें भंवर लाल कसोटिया को उपखंड अधिकारी सादुलशहर, प्रमोद कुमार सिंघव को सहायक कलेक्टर कोटा मुख्यालय, बद्रीलाल राठौड़ को उपखंड अधिकारी बारां, प्रभूदयाल को उपखंड अधिकारी बस्सी जयपुर, श्वेता यादव को सहायक कलेक्टर अजमेर मुख्यालय, रामधन मीणा को उपखंड अधिकारी गुढामलानी, चेतन कुमार त्रिपाठी को उपखंड अधिकारी बाड़मेर, जावेद अली को सहायक कलेक्टर मुख्यालय अलवर, पंकज शर्मा को उपखंड अधिकारी राशमी, जगत राजेश्वर को उपखंड अधिकारी बौंली, राम सिंह राजावत को सहायक कलेक्टर मुख्यालय सीकर, दिवांशु शर्मा को उपखंड अधिकारी बूंदी, दौलतराम को उपखंड अधिकारी जालोर, बनवारी लाल सिनसिनवार को उपखंड अधिकारी धौलपुर, राजपाल यादव को उपखंड अधिकारी सपोटरा, लक्ष्मीकांत कटारा को उपखंड अधिकारी सवाई माधोपुर, रमेश देव को सहायक आयुक्त उपनिवेशन मोहनगढ़-बी जैसलमेर, महेश चंद मान को उपखंड अधिकारी किशनगढ़बास, युगांतर शर्मा को उपखंड अधिकारी भुसावर, बाबूलाल जाट को उपखंड अधिकारी जोधपुर, मनीष कुमार को उपखंड अधिकारी उनियारा, दुर्गा प्रसाद मीणा को उपखंड अधिकारी नवलगढ़, विजेंद्र कुमार मीणा को उपखंड अधिकारी सांचोर और सुरज्ञानी लाल मीणा को भूमि अवाप्ति अधिकारी अभियंता कार्यालय सिंचाई वृत झालावाड़ के पद पर लगाया है।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Important News

Popular Posts