About Us

Sponsor

प्राइवेट को टक्कर देने के लिए शिक्षा विभाग का मिशन मेरिट, 50 छात्रों को देंगे आवासीय ट्रेनिंग

मिशन मेरिट में मेधावी स्टूडेंट्स का चयन करने के लिए ब्लॉकस्तर पर परीक्षा सोमवार को होगी। जिला मुख्यालय पर टाउन स्थित राउमावि में परीक्षा होगी।
इसके अलावा राउमावि पीलीबंगा, संगरिया, रावतसर, नोहर भादरा और टिब्बी के राबाउमावि में परीक्षा केंद्र बनाया गया है। दसवीं के 1186 12वीं के 692 स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा में शामिल होने वाले बच्चों को अपना एक पहचान पत्र साथ लाना होगा। मिशन मेरिट के लिए शिक्षा विभाग में बैठकों का दौर जारी है। जिलास्तर पर अनुभवरी शिक्षकों का पैनल तैयार किया गया है जोकि चयनित स्टूडेंट्स को पढ़ाएगा। हर शिक्षक की एक विशेष टॉपिक पर पकड़ होती है। उदाहरण के लिए केमिस्ट्री पढ़ाने वाले टीचर्स की पसंद भी ऑरगेनिक केमिस्ट्री या इनऑरगेनिक केमिस्ट्री हो सकती है। इसी आधार पर पैनल का निर्धारण किया जा रहा है। इस तरह एक ही विषय के टाॅपिक्स के लिए भी अलग-अलग टीचर क्लास लेंगे। रविवार को भी डीईओ (माध्यमिक) कार्यालय में बैठक हुई। इसमें शिवरतन वर्मा, रोहताश चुग, इकबाल सिंह, अजय भार्गव, रजनीश गोदारा, राजपाल कुलहरि, कुलविंद्र सिंह, भूपेंद्र सिंह, सीताराम, रमाकांता टांटिया, जयपाल सिंह, घनश्याम शर्मा आदि शामिल हुए।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Important News

Popular Posts