Advertisement

सबसे ज्यादा 181.93 फीसदी संस्कृत की कटऑफ

जिलापरिषद् की ओर से तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा 2012 की संशोधित कट ऑफ सूची घोषित दिन के दो दिन बाद बुधवार देर शाम जारी की गई। शाम को कट ऑफ जारी होने के बाद वेबसाइट में सर्वर की समस्या के कारण सूची नहीं देखी जा सकी।
अभ्यर्थी शाम सात बजे से लेकर देर रात तक बार-बार वेबसाइट खोलकर देखते रहे। इतना ही नहीं जिला परिषद् के अधिकारी-कर्मचारियों से पूछा तो वे भी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। शेष|13 पर



हालांकिकट ऑफ सूची निकलने के बाद बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने राहत ली। एसीईओ गोपालराम मीणा ने बताया कि कट ऑफ सूची www.rajpanchayat.rajasthan.gov.in पर अपलोड कर दी गई। दस्तावेज सत्यापन के योग्य नए अभ्यर्थी उक्त वेबसाइट पर उपलब्ध विस्तृत आवेदन पत्र डाउनलोड कर उसे भरकर राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा उत्तीर्णता, शैक्षणिक एवं प्रशैक्षणिक योग्यता, अन्य प्रमाण पत्रों की सत्यापित प्रतियां संलग्न कर मूल दस्तावेजों के साथ जिला परिषद् कार्यालय में 22 23 दिसंबर को उपस्थित होंगे। इसके बाद किसी भी अभ्यर्थी के दस्तावेज सत्यापन नहीं किए जाएंगे। इसकी पूरी जिम्मेवारी भी संबंधित अभ्यर्थी की होगी। जिन अभ्यर्थियों ने जिला परिषद् में उपस्थित होकर पूर्व में दस्तावेजों का सत्यापन करवा लिया है। उनको दुबारा सत्यापन करवाने की आवश्यकता नहीं रहेगी। प्रथम लेवल में 103 पद द्वितीय लेवल में विषयवार पद हैं।

पांच साल बाद रोल नंबर तक भूले अभ्यर्थी

तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा 2012 के इतने वर्षों से अटके होने के बाद कई अभ्यर्थी अपना रोल नंबर ही भूल गए हैं। इससे कई अभ्यर्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अभ्यर्थियों का कहना था कि जिला परिषद् प्रशासन को मदद करने के लिए एक कर्मचारी को नियुक्त करना चाहिए था।

द्वितीय लेवल : कक्षा छह से आठ : विज्ञान-गणित:सामान्य153.80, महिला 142.33, परित्यक्ता 57.98, अजा 127.61, महिला 99.70, अजजा 76.20, महिला 76.20, ओबीसी 144.45, महिला 128.29, एसबीसी 136.01, निशक्तजन वीआई 114.23, एलडीसीपी 111.69 प्रतिशत रही।

सामाजिकअध्ययन: सामान्य150.44, महिला 141.82, विधवा 90.32, परित्यक्ता 104.29, अजा 136.18, महिला 113.23, अजजा 136.80, महिला 123.61, ओबीसी 145.25, महिला 134.94, परित्यक्ता 99.94, एसबीसी 144.60, निशक्तजन वीआई 59.61, एलडीसीपी 152.14, भूतपूर्व सैनिक 77.69, उत्कृष्ट खिलाड़ी 70.30 प्रतिशत।

हिंदी: सामान्य168.95, महिला 168.95, विधवा 114.28, अजा 160.85, महिला 155.09, विधवा 111.49, अजजा 166.92, महिला 148.89, ओबीसी 165.09, महिला 164.10, निशक्तजन वीआई 138.75, एलडीसीपी 155.75, उत्कृष्ट खिलाड़ी 117.12 प्रतिशत।

अंग्रेजी:सामान्य139.05, महिला 138.19, विधवा 84.41, अजा 118.90, महिला 109.89, अजजा 87.55, महिला 76.96, ओबीसी 129.21, महिला 127.08, एसबीसी 127.93, निशक्तजन एलडीसीपी 124.67, उत्कृष्ट खिलाड़ी 145.67 प्रतिशत।

संस्कृत: सामान्य181.93, महिला 181.93, परित्यक्ता 44.24, अजा 168.74, महिला 160.51, अजजा 156.02, महिला 142.54, ओबीसी 176.39, महिला 176.39, ओबीसी 171.90, निशक्तजन वीआई 107.38, एलडीसीपी 177.73, उत्कृष्ट खिलाड़ी 167.90 प्रतिशत।

उर्दू:सामान्य145.85, महिला 104.32, अजा 62.93, महिला 62.93, अजजा 81.05, ओबीसी 135.59, महिला 95.88 प्रतिशत रही।

विशेषअध्यापक : एमआरविज्ञान-गणित 121.92, सामाजिक अध्ययन 128.58, विशेष अध्यापक वीआई में विज्ञान-गणित की 104.34 प्रतिशत कट ऑफ रही।

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts