शिक्षकों ने बैंकों में लेन-देन का समय तय करने को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन - The Rajasthan Teachers Blog - राजस्थान - शिक्षकों का ब्लॉग

Subscribe Us

ads

Hot

Post Top Ad

Your Ad Spot

Friday 25 November 2016

शिक्षकों ने बैंकों में लेन-देन का समय तय करने को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

फतेहपुर रोड स्थित पिंक हाउस की गली में बैंक आॅफ बड़ौदा के बाहर लगी कतार। घंटाें कतार में लगने के बावजूद कइयों को निराश लौटना पड़ा।
नोट बदलवाने के लिए लोगों की सुबह से ही भीड़ रही। एसबीबीजे रामगढ़ में सर्वर डाउन हाेने के कारण कामकाज देरी से शुरू हुआ। कतारों में लगे लोगों को सुबह 11.30 बजे अंदर जाने दिया गया। गुरुवार को सिर्फ तीन-तीन हजार रुपए के 10 5 के सिक्के दिए गए। बताया जाता है कि बैंक में रुपए नहीं पहुंचने के कारण ऐसा हो रहा है।

नाथूसर गांव में पानी के बिल जमा करने पहुंचे लोगों से विभाग के कैशियर ने पांच सौ हजार के पुराने नोट लेने से मना कर दिया। इस पर ग्रामीण बिफर गए और हंगामा करना शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने कैशियर द्वारा नोट नहीं लेने की शिकायत जलदाय विभाग के उच्चाधिकारियों से की। बाद में जेईएन सौरभ शर्मा ने गांव में कार्यरत जलदाय विभाग के कर्मचारी रूड़मल रैगर को उपभोक्ताओं के बिल रुपए जमा कर जलदाय कार्यालय श्रीमाधोपुर पहुंचाने के लिए कहा। रूड़मल ने नोट बिल जमा किए, तब उपभोक्ता शांत हुए।

राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत ने गुरुवार को बैंक में लेन देन का समय तय करने को लेकर कलेक्टर को पत्र लिखा। संघ मंत्री विनोद पूनियां ने बताया कि स्कूलों का समय सुबह नौ से शाम चार बजे तक रहता है। शिक्षकों के लिए बैंकों के समय में परिवर्तन करते हुए शाम चार से शाम छह बजे तक किया जाए तथा नवंबर का वेतन भी एक साथ निकलवाने की व्यवस्था हो।

सेंट्रलसर्वर में नहीं चलने से लेन देन नहीं हुआ : मुख्यडाकघर में गुरुवार सुबह नौ से शाम चार बजे तक सेंट्रल सर्वर का स्नेकर सॉफ्टवेयर नहीं चलने के कारण लेन देन कार्य प्रभावित हुअा। डाक अधीक्षक जीडी गुप्ता ने बताया कि सर्वर नहीं चलने पर बचत खातों में लेन देन का कार्य नहीं हो पाया।

आक्रोशदिवस का समर्थन किया : नोटबंदीको लेकर विपक्षी पार्टियों द्वारा 28 नवंबर को प्रस्तावित आक्रोश दिवस को सीकर जिला गैस उपभोक्ता अधिकार संरक्षण समिति सीकर व्यापार संघ ने समर्थन दिया है। मीटिंग में अध्यक्ष राधेश्याम पारीक ने बताया कि रविंद्र शर्मा, विनोद सोनी, विष्णु शर्मा, पवन सोनी, नवरंग मुवाल, बाबूलाल शर्मा आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Advertisement

Important News

Popular Posts

Post Top Ad

Your Ad Spot

Copyright © 2019 Tech Location BD. All Right Reserved