About Us

Sponsor

सेकेण्ड ग्रेड में पदोन्नत शिक्षकों को पदस्थापन देने के लिए दो पारियों में 4-4 काउंटरों पर होगी काउंसलिंग

बीकानेर । सेकेण्ड ग्रेड में पदोन्नत शिक्षकों को पदस्थापन देने के लिए मण्डल स्तर पर काउंसलिंग का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। बीकानेर मण्डल के अधीन वर्ष 2016-17 की डीपीसी व पिछले वर्षो की रिव्यू डीपीसी में चयनित 1191 की काउंसलिंग 1 दिसम्बर से 6 दिसम्बर तक रोजाना दो पारियों में होगी।

उप निदेशक माध्यमिक ओम प्रकाश सारस्वत ने बताया कि प्रथम पारी का रजिस्ट्रेशन सुबह 9 बजे से तथा दूसरी पारी के पंजीयन दोपहर 1 बजे से शुरू होंगे। इसके लिए काउंसङ्क्षलग स्थल सार्दुल स्पोट्र्स स्कूल में चार काउंटर बनाए जाएंगे।
उपनिदेशक ने बताया कि पहले काउंटर पर विशेष प्राथमिकता वाले, दूसरे पर वरीयता क्रमांक 1 से 65, तीसरे काउंटर पर वरीयता क्रमांक 66 से 130 तथा चौथे काउंटर पर वरीयता क्रमांक 131 से अंतिम वरीयता वाले अभ्यर्थियों की काउंसलिंग होगी।
विषयवार वरीयता सूचियां व रिक्त पदों की सूचियां 29 नवंबर को विभाग की वेब साइट पर जारी कर दी जाएगी। काउंसलिंग में भाग लेने वाले शिक्षकों को स्नातक की मूल अंक तालिका, संतान संबंधी शपथ पत्र, विशेष श्रेणी से संबंधित प्रमाण पत्र की प्रति तथा अभ्यर्थी को अपनी फोटोयुक्त आईडी लाने के निर्देश दिए गए हैं।
सारस्वत ने बताया कि काउंसलिंग में अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों को काउंसलिंग के दिन ही शेष रही रिक्तियों में से पदस्थापन दे दिए जाएंगे। पदस्थापित वरिष्ठ अध्यापकों को 16 दिसम्बर तक अपने पदस्थापन स्थान पर कार्यग्रहण करना होगा।
ये रहेगा कार्यक्रम
विभिन्न विषयों में पदोन्नत शिक्षकों की काउंसङ्क्षलग इस प्रकार होगी। इनमें अंग्रेजी, गणित, सामाजिक, सामान्य, हिन्दी, विज्ञान, संस्कृत, पंजाबी, शारीरिक शिक्षक विशेष शिक्षक शािमल हैं।
दिनांक प्रथम पारी द्वितीय पारी
1 दिस. अंग्रेजी-168 गणित-122
2 दिस. सामा.-199 सामान्य-120
3 दिस. हिन्दी-180 -
4 दिस. विज्ञान-191 -
5 दिस. संस्कृत-132 पंजाबी-55
6 दिस. शाशि-23, -
विशेष
शिक्षक-01

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Important News

Popular Posts