सीकर.सरकारी शिक्षक ने अपनी निजी स्कूल में पढऩे आई बालिका को दो लाख रुपए में अपने रिश्तेदार को शादी के लिए बेच दिया। सात माह पहले दादिया थाने में दर्ज इस मामले में जांच के बाद रविवार को पुलिस ने आरोपित शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है।
यूं तो इस मामले में सीधे तौर पर आनंदपाल गिरोह की भूमिका सामने नहीं आई है, मगर इस कारनामे को अंजाम देने वाला आरोपी शिक्षक आनंदपाल के गुर्गे सुभाष बराल का चाचा है।
पुलिस उप अधीक्षक (एससीएसटी) जयसिंह तंवर ने बताया कि गिरफ्तार शिक्षक हरदेवाराम बराल गांव का रहने वाला है। वर्तमान में नानी गांव की स्कूल में पदस्थापित है। हरदेवाराम की सांगरवा गांव में निजी स्कूल भी है। चैनपुरा-दादली निवासी एक जने ने हरदेवाराम की सांगरवा स्थित निजी स्कूल में अपनी नाबालिग बेटी को प्रवेश दिलवाया था
70 हजार रुपए फीस के भी जमा करवाए
स्कूल व छात्रावास के लिए 70 हजार रुपए फीस के भी जमा करवा दिए। कुछ दिनों बाद बालिका का पिता अपनी बेटी से मिलने गया तो उसे मिलने भी नहीं दिया गया। बाद में जानकारी मिलने पर पांच अप्रेल को उसने दादिया थाने में दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया। इस मामले में हरदेवाराम की बहन एक अन्य आरोपित को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया।
पोस्को व एससी-एक्ट के तहत गिरफ्तार
हरदेवाराम को दुष्कर्म में सहयोग, पोस्को व एससी-एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है। मामले की जांच में सामने आया है कि नाबालिग छात्रा को हरदेवाराम ने शादी के नाम पर दो लाख रुपए लेकर अपने रिश्तेदार को बेच दिया था।
इनामी अपराधी सुभाष बराल का चाचा है शिक्षक
- नाबालिग छात्रा को सरकारी शिक्षक हरदेवाराम ने शादी के लिए दो लाख रुपए में बेच दिया था। शिक्षक की बहन व एक अन्य आरोपी को पहले गिरफ्तार किया जा चुका है। शिक्षक को दुष्कर्म के षड़यंत्र, पोस्को व एससी-एसटी एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है। शिक्षक आनंदपाल गिरोह के गिरफ्तार इनामी अपराधी सुभाष बराल का चाचा है।
जयसिंह तंवर, पुलिस उप अधीक्षक (एमसीएसटी), सीकर
यूं तो इस मामले में सीधे तौर पर आनंदपाल गिरोह की भूमिका सामने नहीं आई है, मगर इस कारनामे को अंजाम देने वाला आरोपी शिक्षक आनंदपाल के गुर्गे सुभाष बराल का चाचा है।
पुलिस उप अधीक्षक (एससीएसटी) जयसिंह तंवर ने बताया कि गिरफ्तार शिक्षक हरदेवाराम बराल गांव का रहने वाला है। वर्तमान में नानी गांव की स्कूल में पदस्थापित है। हरदेवाराम की सांगरवा गांव में निजी स्कूल भी है। चैनपुरा-दादली निवासी एक जने ने हरदेवाराम की सांगरवा स्थित निजी स्कूल में अपनी नाबालिग बेटी को प्रवेश दिलवाया था
70 हजार रुपए फीस के भी जमा करवाए
स्कूल व छात्रावास के लिए 70 हजार रुपए फीस के भी जमा करवा दिए। कुछ दिनों बाद बालिका का पिता अपनी बेटी से मिलने गया तो उसे मिलने भी नहीं दिया गया। बाद में जानकारी मिलने पर पांच अप्रेल को उसने दादिया थाने में दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया। इस मामले में हरदेवाराम की बहन एक अन्य आरोपित को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया।
पोस्को व एससी-एक्ट के तहत गिरफ्तार
हरदेवाराम को दुष्कर्म में सहयोग, पोस्को व एससी-एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है। मामले की जांच में सामने आया है कि नाबालिग छात्रा को हरदेवाराम ने शादी के नाम पर दो लाख रुपए लेकर अपने रिश्तेदार को बेच दिया था।
इनामी अपराधी सुभाष बराल का चाचा है शिक्षक
- नाबालिग छात्रा को सरकारी शिक्षक हरदेवाराम ने शादी के लिए दो लाख रुपए में बेच दिया था। शिक्षक की बहन व एक अन्य आरोपी को पहले गिरफ्तार किया जा चुका है। शिक्षक को दुष्कर्म के षड़यंत्र, पोस्को व एससी-एसटी एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है। शिक्षक आनंदपाल गिरोह के गिरफ्तार इनामी अपराधी सुभाष बराल का चाचा है।
जयसिंह तंवर, पुलिस उप अधीक्षक (एमसीएसटी), सीकर
No comments:
Post a Comment