Advertisement

Good News : अगले दस दिन में 11091 स्कूल लेक्चरर का चयन कर लेगी आरपीएससी

अजमेर।राजस्थान लोक सेवा आयोग अगले दस दिनों में 11091 स्कूल लेक्चरर का चयन कर लेगा। विभिन्न विषयों के 11 हजार स्कूल लेक्चरर की भर्ती परीक्षा के परिणाम जारी होने के साथ यह प्रक्रिया पूरी होगी। इसके बाद कर सकेगा। अब तक आयोग 2 हजार से अधिक लेक्चरर का चयन कर चुका है। इस तरह हो रहा है चयन...
- आयोग के दावे को माना जाए, तो इस महीने के अंत तक 11 हजार स्कूल लेक्चरर का चयन हो सकेगा।
- इस बात के संकेत आयोग अध्यक्ष डॉ. ललित के. पंवार ने दिए हैं।
- डॉ. पंवार ने कहा कि आयोग का प्रयास यही है कि आने वाले 10 दिनों में स्कूल लेक्चरर प्रतियोगी परीक्षा 2015 के शेष सभी परिणाम घोषित किए जा सकते हैं।
- यह एक बड़ी चुनौती है, लेकिन आयोग इस दिशा में कवायद शुरू कर चुका है।

पहला परिणाम 1 सितंबर को आया था
- आयोग ने स्कूल लेक्चरर प्रतियोगी परीक्षा 2015 का आयोजन कुल 13 हजार 98 पदों के लिए किया था।
- पहले परिणाम के रूप में 1 सितंबर को संगीत और दर्शन शास्त्र विषय के परिणाम घोषित कर दिए थे।
- दोनों ही विषयों के कुल 3 पदों के लिए भर्ती हुई है। इसके बाद दूसरा परिणाम 5 सितंबर को गणित विषय के 276 अभ्यर्थियों के चयन के रूप में सामने आया।
- अब तक आयोग 2007 स्कूल लेक्चरर का चयन कर चुका है।

12 दिन लग गया था ब्रेक
इधर आयोग ने इसके बाद स्कूल लेक्चरर प्रतियोगिता परीक्षा का 12 दिन तक कोई परिणाम घोषित नहीं किया। इसके बाद 17 से वापस परिणामों का क्रम शुरू हो गया। शनिवार और रविवार को अवकाश के दिन भी आयोग ने परिणाम जारी किए।

अब इन विषयों के परिणाम आने हैं
आयोग द्वारा छात्र व छात्रा संस्थाओं के लिए अलग-अलग पदों के लिए यह परीक्षा ली गई है। छात्र संस्थाओं के 12 हजार 910 पद हैं और छात्रा संस्थाओं के 188 पद हैं।
छात्र संस्थाओं के पद एक नजर में-
विषय पद
हिंदी 3163
भूगोल 1191
राजस्थानी 08
समाज शास्त्र 11
चित्रकला 136
अंग्रेजी 860
संस्कृत 356
इतिहास 1968
जीव विज्ञान 598
कॉमर्स 197
अर्थ शास्त्र 180
सिंधी 02
राजनीति विज्ञान 2234
छात्रा संस्थाओं के पद एक नजर में-
हिंदी 74
भूगोल 19
चित्रकला 9
संस्कृत 8
कॉमर्स 50
जीव विज्ञान 1
सिंधी 4
राजनीति विज्ञान 22
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts