Advertisement

भीलवाड़ा में राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष ने अन्नपूर्णा भंडार का किया लोकार्पण

राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल शनिवार को भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा दौरे पर रहे. यहां मेघवाल ने पहले भीलवाड़ा रोड पर ग्राम सेवा सहकारी समिति द्वारा संचालित अन्नपूर्णा भंडार का लोकार्पण किया. इसके बाद मेघवाल ने अखिल राजस्थान प्रबोधक शिक्षक संघ के जिला सम्मेलन का उद्घाटन किया और बतौर मुख्य अतिथि सम्मेलन मे शिरकत की.

यहां सम्मेलन में संघ के पदाधिकारियों ने मेघवाल का स्वागत किया. बाद में पदाधिकारियों ने सम्मेलन में केवल अपनी मांगों को ही पुरजोर तरीके से उठाया, लेकिन शिक्षा के विषय पर किसी ने भी कोई बात नहीं की. जिस पर संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष विक्रमसिंह ने भी अपने संबोधन में आपत्ति जताई.
प्रदेश१८ की ख़बरें अपने न्यूज़फीड में पढ़ने के लिए पेज like करे
भीलवाड़ा में राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष ने अन्नपूर्णा भंडार का किया लोकार्पण
संघ के पदाधिकारियों ने मेघवाल को अपनी 6 सूत्रीय मांगों का मांगपत्र सौंपा, जिसको सरकार से मनवाने का मेघवाल ने आश्वासन दिया. सम्मेलन को संबोधित करते हुए कैलाश मेघवाल ने कहा कि देश का दुर्भाग्य है कि आजादी के बाद जिस विषय पर ज्यादा ध्यान दिया चाहिए था वो शिक्षा है, लेकिन शिक्षा पर केवल नित नए प्रयोग ही किए जा रहे हैं. अंतिम निर्णय कोई नहीं निकल पा रहा है.

मेघवाल ने कहा कि आज ये सभी परिस्थितियां राजनीति के कारण पैदा हुई हैं. उन्होंने कहा कि शिक्षा को सही दिशा में ले जाए ये प्रबोधक शिक्षकों की जिम्मेदारी है. इसके लिए उनको समय-समय पर गोष्ठियां कर विचार करना चाहिए.

मेघवाल ने प्रबोधक शिक्षकों की मांग पर अपने संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री के प्रति जो भाव व्यक्त किए गए हैं उन तक पंहुचा दिए जाएंगे. सम्मेलन को शाहपुरा उप प्रधान बजरंगसिंह, बनेडा के भाजपा मंडल अध्यक्ष गजराजसिंह, संघ के जिलाध्यक्ष किशनसिंह राठौड़, कर्मचारी महासंघ जिलाध्यक्ष ईश्वरसिंह तंवर ने भी संबोधित किया.

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts