स्कूल को मर्ज करने का विरोध, छात्राओं-ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन - The Rajasthan Teachers Blog - राजस्थान - शिक्षकों का ब्लॉग

Subscribe Us

ads

Hot

Post Top Ad

Your Ad Spot

Wednesday 3 August 2016

स्कूल को मर्ज करने का विरोध, छात्राओं-ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

राजकीयबालिका उच्च प्राथमिक स्कूल को मर्ज करने के विरोध में मंगलवार को दूसरे दिन भी बालिका उच्च माध्यमिक स्कूल की छात्राओं ने एकजुट हो प्रदर्शन किया।
कलेक्टर सुधीर शर्मा को सौंपे ज्ञापन में बताया कि सीमावर्ती इलाकों में महिला सशक्तिकरण और बालिका शिक्षा जैसी योजनाएं फेल हो रही हैं। इससे पूर्व सोमवार को रानीगांव सरपंच उगम सिंह के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने प्रशासन डीईओ से मिलकर समस्याओं से अवगत कराया। लेकिन, प्रशासन ने ग्रामीणों की मांग को अनदेखा कर, कार्रवाई नहीं की। इससे नाराज हो ग्रामीणों छात्राओं ने राउमावि रानीगांव को बंद रखने का निर्णय लिया। घटना की सूचना शिक्षा अधिकारी को मिलने पर भी कोई जवाब नहीं मिला। प्रशासन जल्द कार्रवाई नहीं करता है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। छात्राओं ने कहा, बुधवार को भी स्कूल पर ताला लगा कर प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान रवि भंसाली, ओमप्रकाश, केवलाराम, मूलाराम , छगनी देवी, अमेदाराम, मौजूद थे।

रिक्त पद भरने के लिए स्कूल पर तालाबंदी

चौहटन.बूठ राठौड़ान सीनियर सैकंडरी स्कूल में शिक्षकों के 13 रिक्त पदों को भरने तथा अंग्रेजी के वरिष्ठ शिक्षक की प्रतिनियुक्ति समाप्त करने की मांग को लेकर मंगलवार को छात्रों ने तालाबंदी की। घटना की सूचना मिलने पर तहसीलदार कुंपाराम लौहार, नोडल अधिकारी नंदलाल चौहान धरना स्थल पर पहुंच छात्रों अभिभावकों से समझाइश की तथा स्कूल का ताला खुलवाया। समाजसेवी उम्मेदाराम ने बताया कि स्कूल में 632 छात्र-छात्राओं का नामांकन तथा 21 पद स्वीकृत है। स्कूल में महज आठ शिक्षक कार्यरत है। अंग्रेजी, गणित, विज्ञान सहित व्याख्याताओं के पद लंबे समय से रिक्त होने के कारण छात्र-छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।

राउप्रावि संख्या एक को मर्ज नहीं करने की मांग

राउप्राविसंख्या एक बाड़मेर को राउमावि स्टेशन रोड बाड़मेर में मर्ज नहीं करने की मांग की गई हैं। संस्थान के एसएमसी अध्यक्ष राजेश रामावत ने बताया कि इस संबंध में एडीएम ओ.पी विश्नोई को ज्ञापन सौंपा है। जिसमें बताया कि स्कूल को नियमों के विरुद्ध मर्ज करवाया गया जो उचित नहीं है।

यह शहर का प्राचीन स्कूल है जिसमें भामाशाहों ने 9 कक्षा कक्ष एवं 2 प्याऊ का निर्माण करवाया। स्कूल को मर्ज करने पर 150 बालिकाएं अध्ययन से वंचित रहेगी। दो वर्ष पूर्व ही राउप्रावि संख्या तीन को इस स्कूल में मर्ज कर आदर्श स्कूल घोषित किया गया। इस दौरान ओमवन, दरिया, पदमादेवी, गंगाविशन, गवरी, राजेश, राजकुमारी, सलीम इत्यादि कई मौजूद थे।

राउप्रावि संख्या एक को मर्ज नहीं करने की मांग

राउप्राविसंख्या एक बाड़मेर को राउमावि स्टेशन रोड बाड़मेर में मर्ज नहीं करने की मांग की गई हैं। संस्थान के एसएमसी अध्यक्ष राजेश रामावत ने बताया कि इस संबंध में एडीएम ओ.पी विश्नोई को ज्ञापन सौंपा है। जिसमें बताया कि स्कूल को नियमों के विरुद्ध मर्ज करवाया गया जो उचित नहीं है।

यह शहर का प्राचीन स्कूल है जिसमें भामाशाहों ने 9 कक्षा कक्ष एवं 2 प्याऊ का निर्माण करवाया। स्कूल को मर्ज करने पर 150 बालिकाएं अध्ययन से वंचित रहेगी। दो वर्ष पूर्व ही राउप्रावि संख्या तीन को इस स्कूल में मर्ज कर आदर्श स्कूल घोषित किया गया। इस दौरान ओमवन, दरिया, पदमादेवी, गंगाविशन, गवरी, राजेश, राजकुमारी, सलीम इत्यादि कई मौजूद थे।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

No comments:

Post a Comment

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Advertisement

Important News

Popular Posts

Post Top Ad

Your Ad Spot

Copyright © 2019 Tech Location BD. All Right Reserved