राजस्थान शिक्षक संघ एकीकृत के जिला महासचिव अब्दुल सगीर खान ने मिड डे मील योजना आयुक्त को ज्ञापन भेजकर कुक कम हैल्पर का मानदेय बढाकर 3 हजार रुपए मासिक करने की मांग की है।
खान ने ज्ञापन में बताया है कि राजकीय विद्यालयोयं में एवं पंजीकृत मदरसों में कार्यरत कुक कम हैल्पर का मानदेय काफी कम है। जिससे उनको आर्थिक तंगी का सामना करना पड रहा है। पोषाहार कंनवर्जन राशि को नवंबर 2010 से अब तक 7 बार बढाया जा चुका है,लेकिन कुक कम हैल्पर्स की पेट की सुध अभी तक नहीं ली गई है। इससे काफी परेशानी हो रही है।
उनको एक हजार रुपए मासिक वेतन के तहत प्रतिदिन 33 रुपए ही प्राप्त होते हैं,जो काफी कम मानदेय है। ज्ञापन में जिलाध्यक्ष चंद्रभान चौधरी,रामसेवक,रेखा शर्मा,गोपाल यादव,शैलेंद्र सिंह,प्रीति परमार,रुप सिंह राना,रोहित गर्ग,राजेंद्र राना,गंगाराम गुर्जर,भारत गुर्जर,मनीष पहाडियाय अादि के हस्ताक्षर हैं।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC
खान ने ज्ञापन में बताया है कि राजकीय विद्यालयोयं में एवं पंजीकृत मदरसों में कार्यरत कुक कम हैल्पर का मानदेय काफी कम है। जिससे उनको आर्थिक तंगी का सामना करना पड रहा है। पोषाहार कंनवर्जन राशि को नवंबर 2010 से अब तक 7 बार बढाया जा चुका है,लेकिन कुक कम हैल्पर्स की पेट की सुध अभी तक नहीं ली गई है। इससे काफी परेशानी हो रही है।
उनको एक हजार रुपए मासिक वेतन के तहत प्रतिदिन 33 रुपए ही प्राप्त होते हैं,जो काफी कम मानदेय है। ज्ञापन में जिलाध्यक्ष चंद्रभान चौधरी,रामसेवक,रेखा शर्मा,गोपाल यादव,शैलेंद्र सिंह,प्रीति परमार,रुप सिंह राना,रोहित गर्ग,राजेंद्र राना,गंगाराम गुर्जर,भारत गुर्जर,मनीष पहाडियाय अादि के हस्ताक्षर हैं।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC