कोटा।शिक्षा विभाग की ओर से मल्टीपरपज स्कूल में
मंगलवार को तृतीय श्रेणी अध्यापक लेवल-2 सामाजिक विज्ञान, संस्कृत व उर्दू
विषयों के पदों पर काउंसिलिंग की गई। काउंसिलिंग में उर्दू व संस्कृत के
शिक्षकों को गणितव विज्ञान विषयों के पदों के विरुद्धलगा दिया। इस पर शिक्षकों ने काउंसिलिंग का बहिष्कार कर दिया। लाडपुरा
ब्लॉक के शिक्षकों का कहना है कि शिक्षा विभागके शिक्षकों को शहरी क्षेत्र
में उर्दू व संस्कृत के पद खाली होने के बावजूद नहीं लगाया जा रहा है।
उन्हें गणित व विज्ञान विषयों के पदों पर लगाकर दूरस्थ
क्षेत्रों में भेजा जा रहा है। जबकि विभाग के नियम है कि पंचायती राज विभाग
को छोड़कर शिक्षा विभाग के शिक्षक को शहर में पद खाली होने पर लगाया जा
सकता है। साथ ही
जिस विषय का पद रिक्त नहीं होने पर उन्हें लेवल प्रथम में लगायाजाएगा,
लेकिन विभाग ने दोनों नियमों को दरकिनार कर एेसे शिक्षकों को गणितव विज्ञान
विषयों के विरुद्ध लगाकर दूरदराज क्षेत्रों में लगा दिया। मोरपा की नीतू
वर्मा को पहले सुल्तानपुर के उम्मेदपुरा कॉलोनी में खाली पद को भरा हुआ बता
दिया। बादमें पता किया तो वहां खाली पद निकला। बाद में जिला शिक्षा
अधिकारी व अन्य अधिकारियों को बताया तो वापस उसे खाली पद बताते हुए
काउंसिलिंग कर लगाया। उधर, राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत का कहना है कि जब
पद ही नहीं हैं तो काउंसिलिंग की जरूरत क्या थी। संघ बुधवार को शिक्षा
उपनिदेशक को ज्ञापन देकर काउंसिलिंग निरस्त करनेकी मांग करेगा। उधर, एडीईओ
नरेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि नियमों के अनुसार ही काउंसिलिंग की गई।
शिक्षक पद विरुद्ध तभी लगाए गए, जब ब्लॉक भर गया और पद नहीं रहे।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC