Advertisement

212 शिक्षकों की काउंसलिंग, 26 रहे अनुपस्थित

भास्कर संवाददाता| चित्तौड़गढ़ प्रारंभिक शिक्षा विभाग में स्टाफिंग पैटर्न के तहत कुंभानगर राउमावि स्कूल में मंगलवार को पांचवें दिन 212 शिक्षकों की काउंसलिंग हुई। डीईईओ लक्ष्मी चौबीसा ने बताया कि मंगलवार को सामाजिक विज्ञान,संस्कृत उर्दू के 238 शिक्षकों को बुलाया गया था।
सामाजिक विज्ञान के 165,संस्कृत के 65 उर्दू के 6 पदों पर शिक्षकों का पदस्थापन होना था। सामाजिक के 20 संस्कृत के 6 शिक्षक अनुपस्थित रहे। अनुपस्थित रहे शिक्षकों माध्यमिक शिक्षा से परिवेदना निस्तारण के बाद प्रारंभिक शिक्षा को लौटाए गए 23 शिक्षकों की बुधवार को काउंसलिंग होगी।
40 फीसदी से अधिक दिव्यांग को ही वरीयता
निदेशालयद्वारा जारी नियमों के अनुसार उन दिव्यांग शिक्षकों को ही लाभ दिया जाएगा,जो 40 फीसदी से अधिक दिव्यांग है। साथ ही वरीयता सूची में प्रथम दिव्यांग,द्वितीय असाध्य रोग पीड़ित शिक्षक जो कैंसर ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित तीसरे स्थान पर विधवा परित्यक्ता को रखा गया है।
18 जुलाई के बाद परिवेदनाओं की सुनवाई
काउंसलिंगमें शामिल जिन शिक्षकों ने चार जुलाई के बाद परिवेदना दी है,उसे 18 जुलाई के बाद निदेशालय को भेजा जाएगा। जायज होने पर सुनवाई होगी। चार जुलाई से पहले की परिवेदनाओं पर सुनवाई के बाद ही वरीयता सूची जारी की गई थी। जो विभाग की वेबसाइट पर भी ऑनलाइन अपडेट कर दिया गया था। जिसके चलते चार जुलाई के बाद दी गई परिवेदना पर बीच में कोई सुनवाई नहीं होगी।
शपथपत्र भरवाए
शिक्षानिदेशालय की ओर से जारी निर्देशों के तहत काउंसलिंग में शामिल विधवा परित्यक्ता महिला शिक्षकों से विभाग ने बाकायदा पुनर्विवाह नहीं करने तलाक का शपथ पत्र भरवाकर लिया गया है।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts