नई दिल्लीः राजस्थान में बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर है. सरकारी नौकरी की आस लगाए बैठे बेरोजगारों के लिए नौकरियों के बड़े मौके आने वाले हैं. राजस्थान सरकार के शिक्षा विभाग में इस महीने कई अलग-अलग पदों पर 23,780 भर्तियां शुरू होने वाली हैं.
विभाग की ओर से सरकार के वित्त विभाग की स्वीकृति मिलने के बाद विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थना भेजने की औपचारिकता भी पूरी कर ली है. शिक्षा विभाग के सूत्रों की माने तो सरकारी नौकरी पाने वालों को लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू होने की खुशखबरी अब कभी भी आ सकती है. 23 हजार से अधिक भर्तियों में नौकरी ढूंढ रहे लोग कई पदों पर आवेदन कर सकते हैं.
राजस्थान सरकार की ओर से 23 हजार से अधिक पदों की भर्ती में 15 हजार पद तृतीय श्रेणी शिक्षक और 6468 पद द्वितीय श्रेणी शिक्षकों के होंगे. साथ में 1750 पदों पर प्रयोगशाला सहायक और 562 पदों पर लाइब्रेरियन की भर्तियां की जाएंगी. शिक्षा विभाग की ओर से वित्त विभाग की स्वीकृति मिलने के बाद इन पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थना भेजने की औपचारिकता भी पूरी कर ली है. अब तक द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग को अभ्यर्थना भेजी गई है, जबकि लाइब्रेरियन और प्रयोगशाला सहायक भर्ती के लिए राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड को अभ्यर्थना भेजी हैं. अब कभी भी इन पदों के लिए भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो सकती है.
राजस्थान के प्रारंभिक शिक्षा विभाग की ओर से तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के लिए भी प्रक्रिया शुरू होने वाली है. जानकारी के अनुसार इसके लिए कार्मिक विभाग से टीएसपी एरिया में आरक्षण को लेकर मार्गदर्शन मांगा है और 15 जून के आसपास विभाग भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर सकता है.
सहायक के पदों पर तो 23 साल बाद भर्ती की जा रही हैं. विभाग के अनुसार द्वितीय श्रेणी शिक्षक यानि सेकंड ग्रेड के 12 हजार 935 पदों पर भर्ती करनी है. इस सत्र में 6 हजार 468 पदों पर भर्ती होगी. शेष अगले सत्र में होगी. इस सत्र में होने वाली भर्ती में हिंदी के 1269, अंग्रेजी के 626, गणित के 442, विज्ञान के 248, सामाजिक विज्ञान के 1531, संस्कृत के 2295, उर्दू के 39 और पंजाबी के 18 पदों पर भर्ती की जाएगी.
तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती रीट की मेरिट के आधार पर होगी. रीट का परिणाम आ चुका है और अब अब प्रारंभिक शिक्षा विभाग तृतीय श्रेणी शिक्षकों के 15 हजार पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है. इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 15 जून के आस पास शुरू होने की संभावना है.
शिक्षा विभाग के सूत्रों के अनुसार अगले महीने यानि जुलाई से स्कूल व्याख्याताओं की भर्ती परीक्षा होने जा रही है. शिक्षा विभाग को इस सत्र में 13 हजार 098 स्कूल व्याख्याताओं की जरूरत है और इसके लिए आरपीएससी ने आवेदन की प्रक्रिया पूरी करने के बाद अब भर्ती परीक्षा की तैयारी कर ली है.
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC