Advertisement

संदिग्ध युवक एटीएम कार्ड चोर गिरोह का है सरगना

एटीएम बूथ में संदिग्ध गतिविधियों में पकड़ा गया युवक गिरोह का सदस्य निकला। उसे एटीएम कार्ड के पासवर्ड चुराने के बाद कार्ड बदल कर पैसे निकालने में महारत है। इस काम के लिए उसने एक गिरोह बना रखा है। यहां पकड़े जाने से एक दिन पहले ही उसने भीलवाड़ा अजमेर जिले में दो जगह ऐसी वारदात कर पैसे निकाल लिए थे। स्थानीय पुलिस अब प्रदेश के सभी थानों में इसकी सूचना भेज रही हैं।

एएसआई राजू सिंह के अनुसार हिसार जिला के हाथी थाना क्षेत्र के भाटोल निवासी सत्यजीत उर्फ पिंकू पुत्र जगवीर जाट ने पूछताछ में बताया कि उसने दो साथियों के साथ 24 अप्रैल को अजमेर-श्रीनगर मार्ग स्थित एक एटीएम बूथ में वारदात की। मानूसिंह रावत नामक व्यक्ति के कार्ड का पासवर्ड चुराने के बाद एटीएम कार्ड बदल कर करीब साढ़े सात हजार रुपए निकाले। उसी दिन भीलवाड़ा के पास मांडल चौराहा स्थित एटीएम से भी एक व्यक्ति का एटीएम कार्ड बदल कर 26,400 रुपए निकाले थे।

यहां का मामला अखबार में आने पर मांडल एसएचओ ने भी कपासन थाने से संपर्क कर जानकारी ली। बताया गया कि मांडल थाने में बनेड़ा थानांतर्गत मूंशी निवासी रामप्रसाद पुत्र लादूलाल माली ने इस तरह रुपए निकलने की रिपोर्ट दर्ज करा रखी है। पुलिस आरोपी से कड़ी पूछताछ कर रही है।

कई राज्यों के एटीएम कार्ड मिले

इसयुवक के पास से मिले एटीएम कार्डों की स्थानीय बैंकों के माध्यम से जांच में ये कार्ड हरियाणा, हिमाचल प्रदेश ,राजस्थान, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश के निकले। अब इन कार्डधारकों का पता लगा सूचना दी गई है, ताकि और जानकारी मिल सके।

जेब तराशी से मिलने वाले एटीएम कार्ड का उपयोग

पुलिसकी गहन पूछताछ में सत्यजीत ने बताया कि वो साथियों के साथ गिरोह बनाकर वारदात करता है। हरियाणा में सांसी समाज की हासी नमक बस्ती है। वह मूलतया टैक्सी चालक है। वो सांसियों के संपर्क में आने के बाद उनके साथ मिलकर ऐसी वारदातें करने लगा। इनमें से कई जेबकतरे भी है। जिनके द्वारा पार पर्स में मिले एटीएम कार्ड को वो वारदात में उपयोग करते हैं।

64 हजार की चोट खाने वाले अध्यापक भी पहुंचे

नीमचमध्यप्रदेश निवासी शिक्षक श्रीपाल जैन भी नीमच थाने से सूचना मिलने पर कपासन पुलिस के पास पहुंचा। उसने बताया कि तीन मार्च को उसके खाते से 64 हजार की राशि निकली गई थी। जिसकी रिपोर्ट उसने नीमच पुलिस को दी। उसके साथ ठगी करने वाला बदमाश भी यहां पकड़े बदमाश जैसा ही था। पुलिस ने नीमच पुलिस से भी संपर्क किया है।

यह था मामला

सोमवारको यहां एक एटीएम बूथ में घुसकर यह आरोपी एक युवक के पासवर्ड चुराने कार्ड बदलने की फिराक में था। युवक के यह बात बताने के बाद गार्ड के आवाज देने पर आरोपी भाग निकला। गार्ड सहित लोगों के पीछा करने पर युवक ठोकर खा कर गिर पड़ा। फिर दीवार से टकराने से घायल हो गया। इसके बाद लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। किसी के लिखित शिकायत नहीं करने से पुलिस ने फिलहाल उसे शांतिभंग के आरोप में ही गिरफ्तार किया है। उस शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

आरोपी सत्यजीत
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts