About Us

Sponsor

बारहवीं और दसवीं की राज्य स्तरीय स्थायी योग्यता सूची शीघ्र

अजमेर । माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की पिछले साल आयोजित बारहवीं और दसवीं की राज्य स्तरीय स्थायी योग्यता सूची शीघ्र जारी की जाएगी। बोर्ड को फिलहाल दसवीं मेरिट की पुलिस की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) की ओर से की जा रही जांच की रिपोर्ट का इंतजार है। उत्तर पुस्तिकाओं की संवीक्षा का काम पूरा हो चुका है। संवीक्षा के बाद अंकों में बढ़ोतरी की वजह से पूर्व में जारी अस्थायी योग्यता सूची में फेरबदल होने की संभावना है।
संवीक्षा के सवा लाख आवेदन बोर्ड की सीनियर सैकंडरी और सैकंडरी के परीक्षा परिणामों से अंसतुष्ट लगभग सवा लाख विद्यार्थिायों ने उत्तरपुस्तिकाओं की संवीक्षा (री-टोटलिंग) के लिए आवेदन किया था। इनमें एक दो विषयों में अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों सहित कम अंक मिलने के अलावा मेरिट लिस्ट से महज एक दो अंक से रह गए विद्यार्थी भी शामिल हैं। बोर्ड अधिकारियों के अनुसार संवीक्षा का अधिकांश कार्य पूरा हो चुका है। आवेदन करने वाले अधिकांश विद्यार्थियों को उनकी उत्तरपुस्तिकाएं भी भिजवाई जा चुकी है। लिहाजा अब स्थायी योग्यता सूची जारी करने की कवायद प्रारंभ कर दी गई है। प्रबंध मंडल से लेंगे सहमति इस साल दसवीं कक्षा की राज्य स्तरीय योग्यता सूची में एक ही विद्यालय के 17 विद्यार्थियों को जगह मिलने के बाद बोर्ड ने इसकी जांच एसओजी को सौंपी थी। इस कारण दसवीं की अस्थायी मेरिट पर भी रोक लगा दी गई थी। बोर्ड प्रशासन को अब एसओजी की जांच रिपोर्ट का इंतजार है। उसके बाद संभवत अगले माह स्थायी योग्यता सूची जारी कर दी जाएगी। इनका कहना है स्थायी मेरिट जारी करने के लिए बोर्ड की प्रबंध मंडल की बैठक बुलाई जाएगी। एसओजी जांच रिपोर्ट अभी नहीं मिली है। रिपोर्ट मिलने के बाद स्थायी मेरिट जारी करने की कवायद प्रारंभ होगी। प्रो. बी. एल. चौधरी, अध्यक्ष, माशिबो राजस्थान

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Photography

Recent

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Important News

Popular Posts